scriptयहां जिस दिन चाहे उसी दिन कर देते है स्कूल की छुट्टी | Wedding Event school in gwalior | Patrika News

यहां जिस दिन चाहे उसी दिन कर देते है स्कूल की छुट्टी

locationग्वालियरPublished: Apr 18, 2018 05:36:19 pm

Submitted by:

monu sahu

पीएचई कॉलोनी स्थित निजी स्कूल में संचालित हो रहा मैरिज गार्डन

Wedding Event
ग्वालियर। शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में किसी भी तरह का आयोजन जिसका स्कूल से लेना देना ना हो पूरी तरह से गलत है। लेकिन पीएचई कॉलोनी स्थित डॉ. आरकेवीएन हॉई स्कूल में खुलेआम शासकीय निर्देशों की खिल्ली उड़ाई जा रही है। स्कूल परिसर का प्रयोग मैरिज गार्डन के रूप में किया जा रहा है। जहां आए दिन शादी समारोह के साथ ही बर्थडे सेलिब्रसन व अन्य समाहरोह का आयोजन किया जाता है। स्कूल में आयोजित होने वाले समारोह में जमकर नियमों की खिल्ली उड़ाई जाती है। आसपास के लोगों ने बताया कि जिस दिन स्कूल में कोई कार्यक्रम आयोजित होता है। उस दिन हाफडे या छुट्टी कर दी जाती है। स्कूल परिसर में मौजूद लोगों ने बताया कि स्कूल संचालक कोई दुबे हैं जो यहां नहीं रहते लेकिन कार्यक्रमों की बुकिंग से लेकर बाकी सारे कार्य दुबे द्वारा अधिकांशत: फोन पर ही किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें

MP में यहां हो रही है सोने की जमकर खरीदारी,देखें सोने में क्या आ रहा है उतार चढ़ाव

ऐसा था परिसर का नजारा
स्टिंग के दौरान पत्रिका टीम जब स्कूल परिसर में पहुंची तो देखा कि परिसर में टेंट लगा हुआ था। परिसर में एक और सब्जियां काटी जा रही थीं व खाना बन रहा था। जिसमें सिलेंडरों का प्रयोग किया जा रहा था। मैदान प्रांगण समारोह का की सजावट का सामान व कुर्सियां रखी हुई थी। विद्यालय के कक्षों में मेहमानों के लिए गद्दे बिछे हुए थे। जिन पर बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे थे। विद्यालय के एक अन्य कक्ष में मिठाईयां बनने का काम जारी था। जहां मौजूद एक सख्स से पत्रिका संवाददाता ने पूछा।
संवाददाता- आज स्कूल में बच्चे नहीं आए
यह भी पढ़ें

इंटरनेट बंद था पर जुड़े थे इंसानियत के तार,तड़के 5 बजे पहुंच बचाई जान


व्यक्ति- आज स्कूल में शादी है तो बच्चों का क्या काम
संवाददाता- तो जिस दिन शादी होती है उस दिन बच्चे नहीं आते
व्यक्ति-आते होंगे हमे क्या पता हमने तो आज ही की डेट के लिए बुक किया है।
संवाददता- हमें भी बुक करना है किससे बात करनी होगी
व्यक्ति- स्कूल के मालिक हैं दुबेजी उनसे बात कर लीजिए
संवाददता- कहंा मिलेंगें।
व्यक्ति- हमें नहीं पता यहां नहीं रहते,आप उनका नंबर ले ले लिजिए
संवाददता- ठीक है नंबर दे दीजिए
यह भी पढ़ें

थाने में 10 घंटे चला बैंक मैनेजर और प्रेमिका का ड्रामा,पुलिस के सामने रखी ये शर्त


दुबे से बातचीत(फोंन पर ग्राहक बनकर)
संवाददता- हैलो दुबे जी बात कर रहे हैं आर के वीएन स्कूल से
संचालक-जी हां आप बताईये आप कौन बात कर रहे हैं।
संवाददता- हमें आपका स्कूल बुक करना था कुछ फैमली प्रोग्राम के लिए
संचालक- हो जाएगा किस तारीख में करना है प्रोग्राम और किस समय
संवाददता- २२ तारीख में करना है दिन में करना
संचालक- कोई नहीं हो जाएगा।
संवाददता- स्कूल में है कोई दिक्कत तो नहीं आएगी। बच्चों की पढ़ाई तो नहींडिस्टर्ब होगी
संचालक-नहीं स्कूल की तो छुट्टी है।
संवाददता- कितने पैसे लगेंगें
संचालक- में कल ग्वालियर आ रहा हूं बैठकर बात कर लेगें। अभी बाहर हूं
यह भी पढ़ें

अक्षय तृतीया पर जरूर करे ये काम,पूरे साल जमकर बरसेगा धन



तेज आवाज में बजता है डीजे
आसपास के लोगों की माने तो रात के समय जब भी कोई कार्यक्रम स्कूल में अयोजित होता है तो रहवासियों की तो जैसे आफत आ जाती है क्योंकि स्कूल प्रांगण में रात भर तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है जिससे न तो लोग सो पाते हैं और ना ही यहां विद्यार्थी पड़ाई कर पाते हैं। आसपास रहने वाले बुजुर्गों को भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पार्किंग की भी सुविधा नहीं
अवैध रूप से संचालित हो रहे इस मैरिज गार्डन के पास पार्किंग के लिए भी स्थान नहीं है। कार्यक्रम के दौरान आने वाले लोगों की गाडिय़ां कॉलोनी के मार्ग में ही रख दी जाती है। जिससे पूरी कॉलोनी का रोड भी जाम हो जाता है। रोड जाम होने से यहां के रहवासियों को खासी तकलीफ होती है यदि अपना वाहन निकालाना या रखना हो तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व में भी की जा चुकी है शिकायत
इस संबध में रहवासियों ने पूर्व में भी निगमायुक्त को लिखित में शिकायत कर अवगत करया जा चुका है। शिकायत में उल्लेख किया गया है। उक्त विद्यालय शासकीय भूमि पर संचालित किया जा रहा है जिसमें मैरिज गार्डन भी संचालित किया जाता है। इस दौरान रात में कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग शाम के समय शराब के नशे में आपसे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं उन्हें रोकने पर लोगों से झगड़ा करते हैं।
“आपके द्वारा जो मामला संज्ञान में लाया गया है। उसकी जांच कर नियमानुसार जो कार्रवाई की जाएगी।”
डॉ आर एन नीखरा, जिला शिक्षाधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो