ग्वालियर

आपकी खुशियों में चार चांद लगाने बने वेडिंग प्लानर, सारी जिम्मेदारियां खुद निभा रहे

प्रदेश के युवाओं ने शुरू किया स्टार्टअप, मेहंदी से लेकर विदाई तक की उठा रहे जिम्मेदारी

ग्वालियरOct 15, 2021 / 09:27 pm

Mahesh Gupta

आपकी खुशियों में चार चांद लगाने बने वेडिंग प्लानर, सारी जिम्मेदारियां खुद निभा रहे

ग्वालियर.
हर एक व्यक्ति शादी में अपने सारे आरमान पूरे करना चाहता है। इसके लिए वह पहले से प्लानिंग करता है। यूनिक आयटम खरीदने में लाखों रुपए खर्च करता है लेकिन कोई एक मिस मैनेजमेंट सारा काम बिगाड़ देता है। शादी को अच्छे से एंजॉय करने के लिए प्रदेश के युवाओं ने स्टार्टअप शुरू किया है, जिसमें वह मेहंदी रस्म से लेकर विदाई तक का सारा अरेंजमेंट करके देते हैं। इन्हीं में से एक हैं ग्वालियर की ईला बहल। उन्होंने तीन साल पहले वेडिंग प्लानर के रूप में स्टार्टअप शुरू किया और अभी तक वह 500 से अधिक शादियां करा चुकी हैं। भोपाल के वेडिंग प्लानर प्रकाश कुमार ने बताया कि समय के साथ शादियों में भ बदलाव आया है। युवा वेडिंग प्लानर बनकर अपना फ्यूचर ब्राइट कर सकते हैं।
3 साल में 500 से अधिक करा चुकी शादियां
मैंने अपनी लाइफ में कई शादियां अटेंड कीं। अधिकतर शादियों में मिस मैनेजमेंट की वजह से कुछ न कुछ गड़बडिय़ा होते देखीं। घर वाले जिन्हें एंजॉय करना चाहिए, उन्हें तैयारियों में व्यस्त देखा। इसकी वजह से वे शादी को एंजॉय नहीं कर पाते थे। यह देख मैंने तीन साल पहले शादीफीवर स्टार्टअप शुरू किया। लोगों ने वेबसाइट पर विजिट किया। हमने उनसे बजट पूछा और सारा अरेंजमेंट करके दिया। शुरुआत में थोड़ा परेशानी आई, लेकिन लोगों ने हमारा काम देख ऑर्डर दिए। हमने पार्टी को मेहंदी लगाने, पंडितजी से लेकर होटल, कार, स्टेज डिजाइनिंग तक सारी चीजें प्रोवाइड कराईं। अभी तक मैं 500 से अधिक शादियां कई प्रदेशों में करा चुकी हूं। मेरा साथ को-फाउंडर आयुष अग्रवाल दे रहे हैं। जल्द ही मैं ई कॉमर्स स्टोर शुरू करने जा रही हूं, जिसमें डिजाइनर वेयर, एसेसरीज और फुट वियर शामिल करेंगे। इसके लिए मैंने कई फैशन शो अटेंड किए हैं एवं फैशन डिजाइनर के साथ काम किया है।
ईला बहल, फाउंडर, शादीफीवर ग्वालियर

वेडिंग प्लानिंग का बदल रहा है स्वरूप
शादी समारोह का स्वरूप समय के साथ बदल रहा है। सभी इंतजाम परफेक्ट हों, इसके चलते एक्सपर्ट के रूप में वेडिंग प्लानर को जिम्मा दिया जाता है। ऐसे में यहां प्रोफेशनल लोगों की डिमांड बढ़ रही है। कोरोना के बाद सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। एक वेडिंग को काम के हिसाब से कई भागों में बांटा जा सकता है। इनमें सजावट व्यवस्था, सत्कार, फोटोग्राफी आदि शामिल हैं। इन सभी का बेहतर प्रबंधन करना आना चाहिए। एक्सपर्ट को यहां बेहतर कॅरियर के मौके हैं। इसका भविष्य बेहतर है। कोरोना के बाद से समारोह में कई अतिरिक्त चीजें जुड़ी हैं। संक्रमण से बचाव के लिए अतिरिक्त इंतजाम मांगे जाते हैं।
प्रकाश कुमार, वेडिंग प्लानर, भोपाल
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.