स्कूल मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को बांटे गिफ्ट
स्टूडेंट्स ने भी उत्साह, नई उमंग और हर्षोल्लास के साथ कैम्पस में प्रवेश किया। स्टूडेंट ने एक लंबे समय अंतराल के बाद एसेम्बली में आकर स्कूल कैम्पस की रौनक को बढ़ाया। वंदे मातरम की गूंज ने एक बार फिर स्कूल को स्वर्णिम व खुशनुमा बना दिया था। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुजाश भट्टाचार्य ने भी पूरे जोश के साथ स्टूडेंट्स का वेलकम किया। उन्होंने एसेम्बली के बाद स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जीवन में सब कुछ करें लेकिन लक्ष्य प्राप्ति को हमेशा प्रथम व सर्वोच्च रखें। इसके बाद ग्रेड टीचर्स ने स्टूडेंट्स से विभिन्न प्रकार की एक्टीविटीज करवाई। जिसमें फन गेम्स, हैंडप्रिंट एक्टिविटी, हॉप स्कॉच आदि शामिल थीं। स्टूडेंट्स में सभी एक्टिविटीज के दौरान बहुत उत्साह देखा गया। स्कूल में स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन और मनोरंजन हेतु एक मैजिक शो का आयोजन किया गया था। जिसमें मेजिशियन ने कई अनोखे मैजिक दिखाए। इस शो का स्टूडेंट्स ने भरपूर आनंद लिया। आखिर में गिफ्ट्स मिलते ही स्टूडेंट्स के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ गई और वे बहुत खुशी-खुशी घर गए।
स्टूडेंट्स ने भी उत्साह, नई उमंग और हर्षोल्लास के साथ कैम्पस में प्रवेश किया। स्टूडेंट ने एक लंबे समय अंतराल के बाद एसेम्बली में आकर स्कूल कैम्पस की रौनक को बढ़ाया। वंदे मातरम की गूंज ने एक बार फिर स्कूल को स्वर्णिम व खुशनुमा बना दिया था। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ सुजाश भट्टाचार्य ने भी पूरे जोश के साथ स्टूडेंट्स का वेलकम किया। उन्होंने एसेम्बली के बाद स्टूडेंट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जीवन में सब कुछ करें लेकिन लक्ष्य प्राप्ति को हमेशा प्रथम व सर्वोच्च रखें। इसके बाद ग्रेड टीचर्स ने स्टूडेंट्स से विभिन्न प्रकार की एक्टीविटीज करवाई। जिसमें फन गेम्स, हैंडप्रिंट एक्टिविटी, हॉप स्कॉच आदि शामिल थीं। स्टूडेंट्स में सभी एक्टिविटीज के दौरान बहुत उत्साह देखा गया। स्कूल में स्टूडेंट्स के उत्साहवर्धन और मनोरंजन हेतु एक मैजिक शो का आयोजन किया गया था। जिसमें मेजिशियन ने कई अनोखे मैजिक दिखाए। इस शो का स्टूडेंट्स ने भरपूर आनंद लिया। आखिर में गिफ्ट्स मिलते ही स्टूडेंट्स के चेहरे पर प्यार भरी मुस्कान आ गई और वे बहुत खुशी-खुशी घर गए।