bell-icon-header
ग्वालियर

ग्वालियर में आपका स्वागत है सिर्फ यही दिखा रहे है वीएमएस बोर्ड

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत फूलबाग गुरुद्वारा रोड, रेलवे स्टेशन, उरवाई गेट, हजीरा रोड पाताली हनुमान मंदिर, सिटी सेंटर स्थित राजमाता चौराहे पर वीएमएस बोर्ड लगाए गए हैं।

ग्वालियरSep 25, 2018 / 07:53 pm

Avdhesh Shrivastava

VMS board

ग्वालियर. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से अलग-अलग स्थानों पर लगाए जा रहे वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड (वीएमएस) कहने को तो ट्रॉयल में चल रहे हैं लेकिन ये कहीं पूरी तरह से बंद हो गए हैं तो कहीं इनमें ग्वालियर में आपका स्वागत है, लिखा हुआ प्रदर्शित हो रहा है। ट्रॉयल में ही वीएमएस का ऐसा हाल देखकर आमजन हैरानी में हैं। शहर में 10 स्थानों पर 3 करोड़ की लागत से इस तरह के वीएमएस बोर्ड लगाए जाने हैं। अभी तक पांच स्थानों पर ये लगाए जा चुके हैं। कुछ दिन पूर्व तक चालू हालत में इन वीएमएस बोर्ड पर गलत जानकारी भी दिख रही थी। वहीं स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों का इनके बारे में यही कहना है कि ये अभी ट्रॉयल में काम कर रहे हैं और ये सभी काफी हाइटेक हैं। जल्द ही इनमें सुधार देखने को मिलेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए इन बोर्ड का उद्ेदश्य योजना का प्रचार प्रसार करने के लिए साथ आगामी चुनाव में मतदाता को लुभाना बताया जा रहा है। विपक्ष दल इसे फिजूल खर्च भी बता रहे हैं।
यहां लग रहे वीएमएस
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत फूलबाग गुरुद्वारा रोड, रेलवे स्टेशन, उरवाई गेट, हजीरा रोड पाताली हनुमान मंदिर, सिटी सेंटर स्थित राजमाता चौराहे पर वीएमएस शुरू कर दिए गए हैं। वहीं सिटी सेंटर पुल, गोले का मंदिर चौराहा, स्काउट गाइड के सामने बाड़ा, ओल्ड सर्किट हाउस, गश्त का ताजिया, मराठा बोर्डिंग और इंदरगंज पर इनका शुरू होना बाकी है। इनका संचालन नगर निगम के सिटी सेंटर मुख्यालय पर बने कंट्रोल ऑफिस से किया जा रहा है।
कर रहे हैं काम
अभी सभी वीएमएस में ट्रायल अंडर टेस्टिंग है। इन पर लिखा हुआ भी है। फूलबाग गुरुद्वारा के पास का वीएमएस बिजली की परेशानी से बंद है। बाकी चार जगहों पर वीएमएस ठीक से काम कर रहे हैं। जल्द पांच अन्य स्थानों पर इन्हें लगाया जाएगा और इस माह के अंत तक इनका लोकार्पण किया जाएगा।
महीप तेजस्वी, सीइओ, स्मार्ट सिटी

Hindi News / Gwalior / ग्वालियर में आपका स्वागत है सिर्फ यही दिखा रहे है वीएमएस बोर्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.