scriptएलएनआईपीई महिला फुटबॉल टीम ने जीता सिल्वर मेडल | West Regional Inter University Football Competition | Patrika News

एलएनआईपीई महिला फुटबॉल टीम ने जीता सिल्वर मेडल

locationग्वालियरPublished: Dec 29, 2019 11:24:23 pm

अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई

Football Competition

West Regional Inter University Football Competition

ग्वालियर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में आयोजित पश्चिम क्षेत्रीय अन्तर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल (महिला) प्रतियोगिता में लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता। जीत के साथ टीम अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल महिला प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया। ऑल इंडिया प्रतियोगिता केआईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित होगी।

एलएनआईपीई टीम ने क्वालिफाइंग मुकाबले में बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय (भोपाल) को 2-0 से पराजित कर लीग में जगह बनाई। लीग मैच का पहला मुकाबला एलएनआईपीई टीम ने सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे को 1-0 गोल से हरा दिया। दूसरे मैच में एलएनआईपीई ने मेजबान आरडी विवि विश्वविद्यालय को 3-0 से हराया। तीसरे व अंतिम मुकाबले में गोवा विश्वविद्यालय के साथ मैच ड्रा रहा। एलएनआईपीई व गोवा कोई मुकाबला नहीं हारी। दोनों में प्रथम दो स्थानों का फैसला गोल औसत के आधार पर किया गया जिसमें गोवा की टीम का 1 गोल अधिक होने के कारण पहला और एलएनआईपीई को दूसरे स्थान के साथ सिल्वर मेडल हासिल हुआ। एलएनआईपीई टीम की खिलाड़ी मिस मारग्रेट को बेस्ट फारवर्ड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट सोनिया राणा और बेस्ट गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिस रेहआ को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो