scriptरानी दुर्गावती विवि जबलपुर की रोमांचक जीत | West Zone Cricket Championship | Patrika News

रानी दुर्गावती विवि जबलपुर की रोमांचक जीत

locationग्वालियरPublished: Dec 25, 2019 12:21:39 pm

सागर यूनिवर्सिटी ने सिम्बायोसिस को हराया

Doctors hit fours-sixes, Surgeon XI won the match by defeating the Physician team

Doctors hit fours-sixes, Surgeon XI won the match by defeating the Physician team

ग्वालियर. वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप-2019 में मंगलवार को खेले गए मैच में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने रोमांचक मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा को 13 रन से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

सिंधिया स्कूल फोर्ट पर खेले गए रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा 162 रन ही बना सकी और 13 रन से यह मुकाबला हार गई।

आईटीएम यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में एसआरटीएम यूनिवर्सिटी नांदेड़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पारुल विश्वविद्यालय ने 136 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी एसआरटीएम यूनिवर्सिटी नांदेड़ 69 रन बनाकर ढेर हो गई। मैन ऑफ द मैच नईम खान रहे। दूसरा मैच हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीच हुए। सागर यूनिवर्सिटी ने पहले खेलते हुए 135 रन बनाएं, जबकि सिम्बोसिस टीम 83 रन बनाकर ढेर हो गई। कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में एसकेडी यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ राजस्थान व एमआईटीडब्ल्यू पीस पुणे यूनिवर्सिटी के बीच मैच खेला गया। जिसमें एसकेडी यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी को चुना। उन्होंने 85 रनों का टारगेट रखा। एमआईटी पुणे ने 8 विकेट से यह मैच जीता। जीवाजी यूनिर्विर्सटी में एमएलएस यूनिवर्सिटी उदयपुर और बीकेएन एम यूनिवर्सिटी, जूनागढ़ गुजरात के बीच हुए मुकाबले में उदयपुर यूनिवर्सिटी ने 160 रनों से जीत हासिल कीं।

एमएलबी में हुए मैच में भारती विद्यापीठ पुणे ने 8 विकेट खोकर 225 रन बनाए। जवाब में एमजीएस यूनिवर्सिटी, बीकानेर 16 ओवर में ही 90 रन पर सिमट गई। पुणे ने 135 रनों से जीत हासिल की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो