6 बोतल खून चढ़ाने के बाद हुई नॉर्मल
जब महिला जांच की गई थी तो यह भी चला कि वह बहुत ज्यादा एनीमिक है। खून केवल 4 ग्राम था। ऐसे में मरीज को मैनेज करना उसकी हालत को स्थिर करना पहली चुनौती थी। मरीज को खून की 5 से 6 बोतल चढ़ाई गई। उसकी एनीमिक कंडीशन में थोड़ा सुधार किया गया। जब मरीज की स्थिति सामान्य हुई तो सर्जरी विभाग और गायनिक विभाग की टीम ने एनीस्थिसिया टीम के सहयोग से जटिल ऑपरेशन किया।
जब महिला जांच की गई थी तो यह भी चला कि वह बहुत ज्यादा एनीमिक है। खून केवल 4 ग्राम था। ऐसे में मरीज को मैनेज करना उसकी हालत को स्थिर करना पहली चुनौती थी। मरीज को खून की 5 से 6 बोतल चढ़ाई गई। उसकी एनीमिक कंडीशन में थोड़ा सुधार किया गया। जब मरीज की स्थिति सामान्य हुई तो सर्जरी विभाग और गायनिक विभाग की टीम ने एनीस्थिसिया टीम के सहयोग से जटिल ऑपरेशन किया।
गठान से चिपक गई थी पेशाब की थैली
ऑपरेशन के दौरान पता चला कि आंत और पेशाब की थैली भी गठान से चिपकी हुई थी। ऐसे में इन सभी अंगों और बच्चेदानी को बचाते हुए केवल ट्यूमर को निकाला गया। मरीज की सर्जरी काफी जटिल थी और जीवन को भी खतरा था, लेकिन हॉस्पिटल की अनुभवी टीम ने ऑपरेशन को सफल बनाया। मरीज को पूरी तरह से रिकवर करने में 15 से 20 दिन लगे। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।
ऑपरेशन के दौरान पता चला कि आंत और पेशाब की थैली भी गठान से चिपकी हुई थी। ऐसे में इन सभी अंगों और बच्चेदानी को बचाते हुए केवल ट्यूमर को निकाला गया। मरीज की सर्जरी काफी जटिल थी और जीवन को भी खतरा था, लेकिन हॉस्पिटल की अनुभवी टीम ने ऑपरेशन को सफल बनाया। मरीज को पूरी तरह से रिकवर करने में 15 से 20 दिन लगे। अब मरीज पूरी तरह स्वस्थ है।
हॉस्पिटल की होनहार टीम ने किया सफल जटिल ऑपरेशन
महिला गंभीर स्थिति में आइटीएम हॉस्पिटल पहुंची थी। जांच में उसके बेहद एनीमिक और विशाल ट्यूमर का होना पता चला। पहले हमारी गायनिक टीम ने उसका ईलाज कर सामान्य स्थिति में लाया। खून भी चढ़ाया गया फिर हमारी सर्जरी और गायनिक टीम ने इस जटिल ऑपरेशन से 10 किलो का ट्यूमर निकाला। अब वह बिल्कुल स्वस्थ है।
डॉ प्रशांत अग्रवाल, डायरेक्टर, आइटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर
महिला गंभीर स्थिति में आइटीएम हॉस्पिटल पहुंची थी। जांच में उसके बेहद एनीमिक और विशाल ट्यूमर का होना पता चला। पहले हमारी गायनिक टीम ने उसका ईलाज कर सामान्य स्थिति में लाया। खून भी चढ़ाया गया फिर हमारी सर्जरी और गायनिक टीम ने इस जटिल ऑपरेशन से 10 किलो का ट्यूमर निकाला। अब वह बिल्कुल स्वस्थ है।
डॉ प्रशांत अग्रवाल, डायरेक्टर, आइटीएम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर