इन गांवों में ज्यादा सावधानी की जरूरत
भितरवार तहसील के पनानेर, कैठोद, धोबट, खिरिया, बोढ़ी, जखावर, गधौटा, बसई, सिल्हा,पलायछा,खेरा, नजरपुर, आदमपुर, सांसन, भितरवार कस्बे की निचली बस्तियां, मछरया, पवाया, घाटखेरिया, डढ़ूमर, गोलेश्वर, सहारन, मसूदपुर, खरगोली और बांसौड़ी गांव सहित 45 गावों मेें पानी भरा था।
भितरवार तहसील के पनानेर, कैठोद, धोबट, खिरिया, बोढ़ी, जखावर, गधौटा, बसई, सिल्हा,पलायछा,खेरा, नजरपुर, आदमपुर, सांसन, भितरवार कस्बे की निचली बस्तियां, मछरया, पवाया, घाटखेरिया, डढ़ूमर, गोलेश्वर, सहारन, मसूदपुर, खरगोली और बांसौड़ी गांव सहित 45 गावों मेें पानी भरा था।
बड़े बांधों पर रखनी होगी नजर
-ओवर फ्लो होने पर हरसी बांध से 3413 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना रहती है। इसके अलावा पहसारी बांध से 534 क्यूसेक, ककैटो बांध से 4400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इन बांधों से पानी छोड़े जाने की सूचनाओं पर ग्रामीणों को ध्यान देना जरूरी होगा।
-ओवर फ्लो होने पर हरसी बांध से 3413 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की संभावना रहती है। इसके अलावा पहसारी बांध से 534 क्यूसेक, ककैटो बांध से 4400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है। इन बांधों से पानी छोड़े जाने की सूचनाओं पर ग्रामीणों को ध्यान देना जरूरी होगा।
यह रही थी संभाग में स्थिति
-2 अगस्त 2021 को आई बाढ़ से ग्वालियर-चंबल संभाग में 6704 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए थे।
-ग्वालियर जिले में 3168 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनमें से 1224 मकान पूरी तरह और 1944 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुए थे।
-2 अगस्त 2021 को आई बाढ़ से ग्वालियर-चंबल संभाग में 6704 परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए थे।
-ग्वालियर जिले में 3168 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनमें से 1224 मकान पूरी तरह और 1944 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुए थे।
सबसे ज्यादा नुकसान वाले गांव
-भितरवार विधानसभा के भितरवार कस्बे में 531 घर, सहारन क्षेत्र मेंं 250, गधौटा क्षेत्र में 416, धोबट में 54, बेला में 90, आदमपुर क्षेत्र में 193,बनियातोर में 59, पलायछा में 396, जखबार में 97, खेड़ा भितरवार में 204, बांसौड़ी में 60, लुहारी में 140, बामरोल में 107, पवाया में 93 घर गिरने की जानकारी सर्वे में सामने आई थी।
उठते रहे हैं सवाल
-बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में परिवारों को 50-50 किलो खाद्यान्न निशुल्क वितरण करने पर लगातार सवाल खड़े होते रहे।राहत राशि का लेकर अभी भी शिकायतें लंबित हैं।