scriptआखिर क्यों हांफ जाती है यहां मालगाड़ी? | Why is the cargo going on here? | Patrika News

आखिर क्यों हांफ जाती है यहां मालगाड़ी?

locationग्वालियरPublished: Jul 23, 2017 06:34:00 pm

Submitted by:

avdesh shrivastava

सिथौली से संदलपुर के बीच बीती रात रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के लिए पहाड़ी एक बार फिर से चुनौती बन गई। यहां का ट्रैक ऊंचा होने के कारण ग्वालियर से मालगाड़ी…

cargo sitholi sandalpur

cargo

ग्वालियर. सिथौली से संदलपुर के बीच बीती रात रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के लिए पहाड़ी एक बार फिर से चुनौती बन गई। यहां का ट्रैक ऊंचा होने के कारण ग्वालियर से मालगाड़ी रात 1.20 मिनट पर सिथौली के लिए रवाना हुई थी, लेकिन बारिश होने के कारण ट्रेन के पहिए पहाड़ी पर नहीं छड़ सके। इसको लेकर ड्राइवर ने आंतरी स्टेशन मास्टर को सूचना दी। सूचना मिलते ही आंतरी से एक इंजन को भेजा गया और रात को मालगाड़ी को एक घंटे बाद आंतरी तक खींचकर लाया गया तब ट्रैक शुरू हो सका। इसके चलते ग्वालियर से झांसी की ओर जाने वाली थ्रू राजधानी एक्सप्रेस और मालवा को बीच में ही रोका गया। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो