scriptजनसुनवाई में समस्या का निराकरण जल्द क्यों नहीं? | Why not solve the problem in public hearing soon? | Patrika News
ग्वालियर

जनसुनवाई में समस्या का निराकरण जल्द क्यों नहीं?

जनसुनवाई में कई ऐसी समस्याएं होती हैं जिनका निराकरण जल्द न होकर कई महीनों तक नहीं हो पाता है। जिससे आमजन का इस जनसुनवाई से भरोसा उठता जा रहा है।

ग्वालियरSep 30, 2019 / 01:32 am

राजेश श्रीवास्तव

जनसुनवाई में समस्या का निराकरण जल्द क्यों नहीं?

जनसुनवाई में समस्या का निराकरण जल्द क्यों नहीं?

ग्वालियर. प्रदेश में आमजन की समस्याओं के लिए प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई की व्यवस्था की गई। इन जनसुनवाई केन्द्रों में आमजन अपनी समस्या लेकर आते हैं। ये समस्या कितने दिनों में पूरी होती है या इसके पूरे होने के क्या अवरोध पैदा होते हैं। इसके निराकरण के लिए अपर कलेक्टर ग्रामीण सहित अन्य प्रभार संभाल रहे वैश्य सेे पत्रिका ने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर जो भी समस्याएं लेकर आते हैं, उनका निराकरण करना पहली प्राथमिकता है। यह भी प्रयास रहता है कि परेशानी लेकर आया कोई भी हितग्राही निराश न लौटे। इसके अलावा राजस्व संबंधी जितने भी प्रकरण हैं, उनका निराकरण समय पर करने की कोशिश रहती है। यह कहना है अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का।
-ग्रामीण क्षेत्र में जन समस्याओं का निराकरण किस तरह किया जा रहा है?
-ग्रामीण क्षेत्र में दौरा कर पहले वस्तुस्थिति का परीक्षण कर रहे हैं, इसके साथ ही जो भी मूलभूत समस्याएं हैं, उनका निराकरण करवा रहे हैं।
-जनसुनवाई में राजस्व संबंधी प्रकरणों की शिकायतें काफी आती हैं, इनका निराकरण समय पर नहीं हो रहा है?
-ऐसा नहीं है, जनसुनवाई के प्रकरणों के निराकृत होने का अनुपात अब बहुत अच्छा है।
-स्पॉट पर समस्याओं के निराकरण के लिए शिविरों का रिस्पॉन्स कैसा मिल रहा है?
-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी आमजन के पास जाकर समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
-स्वास्थ्य विभाग में हर बार खामियां सामने आती हैं, सीएमएचओ कार्यालय में भी कमियां सामने आई थीं, जांच कहां तक पहुंची?
-स्वास्थ्य विभाग से संबंधित जो जांच मेरे पास थी, उसमें नोटिस जारी किए जा चुके हैं, दस्तावेजों का परीक्षण हो रहा है।

Home / Gwalior / जनसुनवाई में समस्या का निराकरण जल्द क्यों नहीं?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो