scriptwife hatched murder conspiracy with her lover killed her husband by electrocuting him | इश्क का 'बल्ब' जला तो पति को लगाया मौत का करंट | Patrika News

इश्क का 'बल्ब' जला तो पति को लगाया मौत का करंट

locationग्वालियरPublished: Oct 15, 2023 10:19:34 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर युवक को करंट लगाकर हत्या कर दी।

gwalior crime news
इश्क का 'बल्ब' जला तो पति को लगाया मौत का करंट

मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस ने एक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पिछले दिनों संदेह के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक की पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी। महिला ने पूछताछ में जो खुलासा किया, उसे सुनकर पुलिस भी दंग रह गई। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या की वारदात 26 सितंबर की है और अब 19 दिन बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि, महिला ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर युवक को करंट लगाकर मारा है। बताया जा रहा है कि महिला का आशिक आरोपी युवक मृतक का दूर का रिश्तेदार है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.