scriptबिजली के खंभों पर झूलते तार, हादसों की आशंका | Wiring strings on electric pillars, fear of accidents | Patrika News

बिजली के खंभों पर झूलते तार, हादसों की आशंका

locationग्वालियरPublished: Jun 20, 2019 07:37:43 pm

खंभे पर बिजली के झूलते तार जो कभी भी नीचे गिर जाते हैं, जिससे मवेशियों की जान भी चली जाती है। इसके अलावा तारों में आए दिन फॉल्ट होने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो जाती है

electricity

बिजली के खंभों पर झूलते तार, हादसों की आशंका

ग्वालियर. बिजली सप्लाई के लिए लगवाए गए बिजली के खंभों पर तारों और केबिलों का मकडज़ाल लगा रहता है। जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। अभी हाल ही में आदित्यपुरम बच्ची की मौत व अन्य जगहों पर जानवर करंट की चपेट में आ रहे हैं। इसके साथ ही बिजली के तार झूल रहे हैं। जो कभी भी नीचे गिर जाते हैं, इसके अलावा तारों में आए दिन फॉल्ट होने के कारण बिजली की सप्लाई ठप हो जाती है। दीनदयाल नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आदित्यपुरम में बिजली समस्या के कारण स्थानीय लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा बिजली कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराकर बिजली की सप्लाई चालू कराए जाने के संबंध में अगवत कराया जाता है। लेकिन काफी देर तक बिजली कर्मचारियों के नहीं आने के कारण स्थानीय लोगों को परेशान होना पड़ता है। फिर भी बिजली कंपनी द्वारा खंभों से बिजली के तारों का मकडज़ाल हटवाए जाने के संबंध में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं।
आदित्यपुरम क्षेत्र में विद्युत वितरण कंपनी की मनमानी के कारण स्थानीय लोगों की परेशानी कम होते हुए नहीं दिख रही है। कंपनी द्वारा खंभों पर केवल डालकर लोगों के घरों में कनेक्शन देकर ओपचारिकता पूरी कर ली गई है। ऐसे में कॉलोनी में रहने वाले कई लोगों द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर खंभों पर ही सीधे तार डाल लिए गए हैं। जिस कारण ही धीरे-धीरे खंभों पर तारों का मकडज़ाल लगता जा रहा है। इधर, तारों का मकडज़ाल लगा होने और आए दिन फॉल्ट हो जाने के कारण बिजली के तार टूटकर सडक़ पर गिर जाते हैं, जिससे हादसों की आशंका और भी बढ़ जाती है। क्योंकि यहां से लोगों को आवागमन बना रहता है। खंभों से टूटकर गिरे बिजली के तारों की चपेट में आने से कई पशु घायल भी हो चुके हैं। आए दिन टूटकर गिरने वाले बिजली के तारों के कारण क्षेत्र के लोग खंभों से दूर होकर ही निकलते हैं। क्योंकि तारों में कब फॉल्ट हो जाए या फिर तार नीचे गिर जाएं इस बात का कोई भरोसा नहीं रहता है। इधर, खंभों पर लगे बिजली के तारों में आए दिन होने वाले फॉल्ट को लेकर भी बिजली कंपनी द्वारा संधारण कार्य कराए जाने को लेकर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में फॉल्ट आने से स्थानीय लोगों को कई घंटों तक बिजली आने का इंतजार करना पड़ता है। अहम बात तो यह है कि क्षेत्र में मीटर रीडऱों के अलावा बिजली के कर्मचारी भी पहुंचते हैं, लेकिन उनके द्वारा सबकुछ देखे जाने के बाद भी अनदेखा कर दिया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो