scriptगणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि, त्रिपुष्कर-राजयोग में रहेगी खरीदारी शुभ | With the Abuja Muhurta of Ganesh Chaturthi, shopping will be auspiciou | Patrika News
ग्वालियर

गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि, त्रिपुष्कर-राजयोग में रहेगी खरीदारी शुभ

– शुभ मुहूर्त : 9 दिन रहने वाले हैं खरीदारी के खास योग, फिर से आएगा कारोबार में बूम

ग्वालियरSep 07, 2021 / 09:49 am

Narendra Kuiya

ग्वालियर. इस माह गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ 9 दिन कई शुभ और फलदायी योग पडऩे जा रहे हैं। इनमें की गई खरीदारी न केवल लाभदायक और फलदायी रहेगी बल्कि चिरस्थायी भी रहेगी। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त और विशेष योगों के संयोग में वाहनों की खरीदारी, नए घर में प्रवेश, गहने और नई प्रॉपर्टी की खरीद शुभ और लाभ दिलाएगा। 19 सितंबर तक खरीदारी के लिए सर्वसिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, त्रिपुष्कर योग, राजयोग जैसे शुभ योग पड़ेंगे। 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ ब्रह्म व रवि योग भी रहेगा। कारोबारियों का मानना है कि गणेश चतुर्थी से बाजार एक बार फिर से बूूम पकड़ेगा, जो कि आने वाली दीपावली तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 20 सितंबर से कनागत यानी श्राद्धपक्ष की शुरूआत हो जाएगी।
किस दिन कौन सा खास योग
10 सितंबर – ब्रह्म व रवि योग के साथ गणेश चतुर्थी का अबूझ मुहूर्त
11 सितंबर – रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग
12 सितंबर – राजयोग
13 सितंबर – सर्वार्थसिद्धि योग
15 सितंबर – रवि योग
16 सितंबर – रवि योग
17 सितंबर – कुमार योग, राजयोग व सर्वार्थ सिद्धि योग
18 सितंबर – द्विपुष्कर योग
19 सितंबर – रवि योग

Home / Gwalior / गणेश चतुर्थी के अबूझ मुहूर्त के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि, त्रिपुष्कर-राजयोग में रहेगी खरीदारी शुभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो