ग्वालियर

आइसीटी की मदद से गांवों तक पहुंचा सकते हैं सुविधाएं

माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआइटीएस) में शॉर्ट टर्म कोर्स

ग्वालियरJan 21, 2022 / 10:40 am

Mahesh Gupta

आइसीटी की मदद से गांवों तक पहुंचा सकते हैं सुविधाएं

ग्वालियर.
आइसीटी की मदद से गांवों तक पहुंचा सकते हैं सुविधाएं
माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआइटीएस) में शॉर्ट टर्म कोर्स


माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एमआइटीएस) की ओर से आयोजित शॉर्ट टर्म कोर्स के तीसरे दिन एमएनएनआइटी के प्रोफेसर डॉ राजीव गुप्ता ने एक्सीलेरेटिंग इम्पोर्टेंस ऑफ इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीस इन पेंडेमिक पर व्याख्यान दिया। उन्होंने टेलीमेडिसिन में आइसीटी के उपयोग के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने कई मेडिकल इक्विपमेंट्स के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में आइसीटी के द्वारा कई सुविधाएं उपलब्ध हैं जैसे मरीजों की देखभाल के लिए गांव उपकरणों की मदद से सुविधाएं पहुंचा सकते हैं।
बड़े डेटासेट से कर सकते हैं इमेजेस को ब्राउज और रिट्रीव
एबीवी ट्रिपल आइटीएमए की प्रोफेसर डॉ महुआ भट्टाचार्या ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग एंड कंप्यूटर विजन बेस्ड टेक्नोलॉजी फॉर हेल्थकेअर ड्यूरिंग पेंडेमिक पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कोविड पेशेंट की जांच के लिए उपयोग होने वाली सीटी इमेज के डेटासेट के बारे में जानकारी दी। साथ ही बताया कि किस प्रकार हम इन इमेजेस को मशीन लर्निंग अल्गोरिथम में लगा सकते हैं। उन्होंने कई रेस्पिरेटरी पैटन्र्स के पहचान के बारे में बताया। दूसरे सत्र में आइआइटी खडग़पुर के प्रो डॉ सुदीप्ता मुखोपाध्याय ने सिमिलैरिटी लर्निंग इन कंटेंट बेस्ड टेक्सचर इमेज रेटिरिवल पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कई इमेज रेट्रीवल टेक्निक्स के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैसे हम बड़े डेटासेट में से इमेजेस को ब्राउज, रिट्रीव एवं सर्च कर सकते हैं। उन्होंने कई इमेजिंग पैरामीटर्स जैसे मीन, स्टैण्डर्ड डेविएशन के बारे में बताया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.