ग्वालियर

पहले मैच में मप्र ने दिल्ली को हराया

उत्तरप्रदेश और गोवा टीम ने भी जीत दर्ज की

ग्वालियरFeb 24, 2020 / 12:06 pm

राहुल गंगवार

Woman Under-19 Cricket Trophy

ग्वालियर. मेजबान मध्यप्रदेश ने दिल्ली को एकतरफा मुकाबले में 68 रन से हराकर कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे वूमन अंडर-19 क्रिकेट ट्राफी टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। वहीं उत्तरप्रदेश और गोवा टीम ने भी अपने-अपने मैच जीत लिए।

कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर मप्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना। मुस्कान की 53 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान अनुष्का शर्मा की 48, अनन्या दुबे की 25 रन की उल्लेखनीय पारियों के सहारे सीमित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सौम्या, काजल, परूलिका और मधु ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली टीम के बल्लेबाज मप्र के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। कप्तान रूपाली को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर मप्र के गेंदबाज ने पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इश्किा 35, मधु 19 और काजल ने 13 रन की उल्लेखनीय पारी खेलकर स्कोर 100 के पार पहुंचाया। दिल्ली की पूरी टीम 38.3 ओवर में 121 रन बनाकर सिमट गई। मप्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए खुशी यादव ने 3, अंजली यादव व सौम्या तिवारी ने 2-2 विकेट लिए। मप्र को चार अंक मिले। दिल्ली की यह पहली हार है। शनिवार को पहले मुकाबले में दिल्ली ने झारखंड को हराया था।

उत्तरप्रदेश 2 विकेट से जीती
सिंधिया स्कूल फोर्ट पर उत्तरप्रदेश टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। आंध्रा की ओर से पी पल्लवी ने 49, पी एश्वर्या ने 28, सरन्या ने 20 और अनुषा ने 18 रन की उल्लेखनीय पारी खेलकर 49.4 ओवर में 172 रन का स्कोर खड़ा किया। उप्र की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनम यादव व पी चौपड़ा ने 3-3, अर्चना व क्षिप्रा ने 1-1 विकेट लिए। उप्र की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज आयुषी की 73 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। क्षिप्रा ने 31 और शिखा ने 29 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। आंध्रा की ओर से गेंदबाजी करते हुए जी सिंधुजा व विन्नी सुजान ने 3-3 विकेट लिए। उप्र ने दो विकेट से जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए।
गोवा ने हिमाचल को 9 विकेट से हराया
शंकरपुर स्थित क्रिकेट मैदान पर हिमाचल टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर मेंं 106 रन बनाकर सिमट गई। नेहा ने 56, हिमांशी ने 16 रन की उल्लेखनीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सकी। सावली ने 4, पूर्वाजा ने 3 और खुशी ने 2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी गोवा ने इस आसान लक्ष्य को 42.4 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में पूर्वाजा ने 61 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हिमाचल की ओर से एकमात्र विकेट सोनल को मिला।

Home / Gwalior / पहले मैच में मप्र ने दिल्ली को हराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.