scriptइश्किा की अर्धशतकीय पारी से जीता दिल्ली | Woman Under-19 One-Day Trophy | Patrika News

इश्किा की अर्धशतकीय पारी से जीता दिल्ली

locationग्वालियरPublished: Feb 23, 2020 12:21:36 am

दिल्ली ने 99 रन से जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए

Woman Under-19 One-Day Trophy

दिल्ली ने 99 रन से जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए

ग्वालियर. कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर खेले गए वूमन अंडर-19 वन-डे ट्राफी मैच में दिल्ली ने अपने पहले मैच में झारखंड के खिलाफ 99 रन से जीत दर्ज की। इस जीत की शिल्पकार इश्किा रही जिसने 85 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।

सुबह खराब मौसम के कारण मैच लगभग आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इश्किा की 85, शिवी शर्मा 33, त्रिशा चौधरी 19 और रितु तोमर कर 24 रन की उल्लेखनीय पारियों की बदौलत दिल्ली ने सीमित 45 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। इश्किा ने 85 रन की पारी में 101 गेंद में 13 चौके लगाए। झारखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रीति कुमारी ने 3, खुशबू कुमारी ने 2 और अंजलि ने 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी झारखंड टीम के बल्लेबाजों को दिल्ली की गेंदबाज मधु और पारुनिका सिसौदिया ने खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया। प्रिया कुमारी 11, पी गौतम और अनिता कुमारी 13 रन के अलावा कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका और पूरी टीम 23.2 ओवर में 89 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए मधु ने 4, पारूनिका ने 3 और काजल सिंह ने 2 विकेट लिए। दिल्ली ने 99 रन से जीत हासिल कर चार अंक हासिल किए।

हिमाचल 97 रन से जीता
सिंधिया स्कूल फोर्ट मैदान पर बडौदा ने टॉस जीतकर पहले हिमाचल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हिमाचल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नेहा 1 रन और हर्षिता 10 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गई। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज सोनल ठाकुर ने 42 रन, हिमांशी मेहता 33 और व्हीएस फिस्टा और एलएस दत्ता ने 32-32 रन की उल्लेखनीय पारी खेली। हिमाचल ने 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। बडौदा की ओर से पी राणा ने 4 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी बडौदा पूरी टीम 30.2 ओवर में 79 रन बनाकर ही सिमट गई। आरती की 28 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो एक भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी। हिमाचल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनल ने 4 और नताशा ने 3 विकेट लिए।

9 विकेट से जीती आंध्रा
एमपीसीए के शंकरपुर स्थित क्रिकेट मैदान पर आंध्रा टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए हैदराबाद को आमंत्रित किया। कप्तान के इस निर्णय पर गेंदबाज खरे उतरे। हैदराबाद की कप्तान ममता की 43 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो एक भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सकी और 43 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना सकी। आंध्रा की ओर से गेंदबाजी करते हुए तेजस्वी और सरन्या ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी आंध्रा टीम ने इस आसान लक्ष्य को 2.4 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में केई दयाना ने 44 और पल्लवी ने 29 रन की जीताऊ पारी खेली। 9 विकेट से शानदार जीत हासिल कर आंध्रा ने पूरे चार अंक हासिल किए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो