ग्वालियर

चलती ट्रेन में महिला को उठी प्रसव पीड़ा, RPF जवानों ने अपना खून देकर बचाई जिंदगी

चलती ट्रेन में महिला को उठी प्रसव पीड़ा, RPF जवानों ने अपना खून देकर बचाई जिंदगी

ग्वालियरNov 12, 2018 / 12:07 pm

Gaurav Sen

चलती ट्रेन में महिला को उठी प्रसव पीड़ा, RPF जवानों ने अपना खून देकर बचाई जिंदगी

ग्वालियर। समता एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला को जब प्रसव पीड़ा हुई तो आरपीएफ जवान उसे अस्पताल ले गई। यही नहीं जब महिला की हालत खतरे में आई और ब्लड की जरूरत पड़ी तो आरपीएफ के जवानों ने खुद ब्लड देकर उसकी जान बचा ली। लेकिन डॉक्टर महिला के बच्चे को नहीं बचा सके।

विशाखापट्टम से निजामुद्दीन जा रही समता एक्सप्रेस में महाराष्ट के एस 5 कोच में गोंदिया से निजामुद्दीन की यात्रा कर रही आयूष और उनकी पत्नी नैना रविवार को यात्रा कर रहे थी। झांसी के आसपास महिला को प्रसव पीड़ा हुई। महिला के पति ने अपने घर मोबाइल पर इसकी सूचना दी। इसके बाद आयुष के परिजन ने रेलवे बोर्ड के माध्यम से आरपीएफ तक इसकी सूचना पहुंचाई। टे्रन के आने से पहले ही रेलवे की डॉक्टर रंजना सिंह चौहान और आरपीएफ की एसआइ कृष्णकांता शर्मा महिला स्टाफ के साथ ट्रेन पर पहुंची।

टे्रन के आते ही महिला को ट्रेन से उतार लिया और महिला डॉक्टर ने चेकअप किया। इसके बाद डॉक्टर ने महिला को मुरार या जेएएच में इलाज के लिए रैफर करने की सलाह दी। महिला और उसके पति को आरपीएफ के जवान लेकर जेएएच पहुंचे और उसे जल्द से भर्ती कराया। महिला की हालत बिगडऩे पर डॉक्टरों ने ब्लड लाने को कहा। लेकिन जब ब्लड का इंतजाम नहीं हुआ तो साथ आए आरपीएफ के जवानों ने अपना ब्लड दिया। ब्लड चढऩे के बाद महिला की हालत में सुधार हुआ। लेकिन महिला के बच्चे को डॉक्टर नहीं बचा पाए।

Chhath Puja 2018: नहाय-खाए के साथ आज से शुरू छठ पूजा,ऐसे करे पूजा अर्चना

फरिश्ते बनकर आए दोनों जवान
जेएएच में भर्ती महिला और उसके पति को यहां कोई नहीं जानता था। जब महिला को खून देने की बात आई तो महिला का पति इधर-उधर परेशान होता । लेकिन आरपीएफ जवान हरिकिशन यादव और राजकुमार तोमर ने तुरंत एक-एक यूनिट खून देकर अपना फर्ज निभाया। महिला के पति आयूष ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहा कि दोनों ही जवान हमारे लिए तो फरिश्ते बनकर आए और हमें संकट से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें

गैस सिलेंडर बुकिंग करने से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर,आ रहे है यह मैसेज



महिलाओं ने दिखाई सतर्कता
रेलवे बोर्ड से मैसेज आने के बाद तुरंत महिला एसआइ कृष्णकांता शर्मा व उनकी टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन के आने के पहले ही प्लेटफॉर्म एक पर एंबुलेंस को बुला लिया था। जैसे ही ट्रेन आई वैसे ही व्हील चेयर से एंबुलेंस तक लाकर तुंरत जेएएच भिजवाया।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.