scriptमहिलाओं ने सीखा ब्राइडल मेकअप | Women Learned Bridal Makeup | Patrika News

महिलाओं ने सीखा ब्राइडल मेकअप

locationग्वालियरPublished: May 18, 2019 08:13:35 pm

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

संस्कार मंजरी ग्वालियर की ओर से रॉक्सी पुल स्थित सामुदायिक भवन पर ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया।

samar camp

महिलाओं ने सीखा ब्राइडल मेकअप

ग्वालियर. संस्कार मंजरी ग्वालियर की ओर से रॉक्सी पुल स्थित सामुदायिक भवन पर ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। शिविर में आस पास रहने वाली जरूरतमंद महिलाओं एवं बच्चियों को सिलाई व ब्यूटीशियन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया गया। कैंप में हेमलता गौडिय़ा और मेहजबी ने महिलाओं को डिजायनर ब्लाउज और सलवार सूट काटना और सिलना सिखाया। इसके साथ ही अंजलि चौहान ने ब्राइडल मेकअप एवं विभिन्न तरीके से बालों को संवारना सिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुर्वेदाचार्य साधना गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि शाकरा खान उपस्थित रहीं। अध्यक्षीय उद्बोधन संध्या त्रिपाठी ने दिया। कैंप में नीलम जगदीश गुप्ता, सबा रहमान, विनीता जैन उपस्थित रहीं।
अध्यक्ष संतोष, सचिव बने विमल
लायंस क्लब ग्वालियर दिशा की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन शुक्रवार को एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया। इस अवसर पर क्लब की वर्षभर की गतिविधियों की ब्योरा पेश किया गया। साथ ही नई टीम का गठन भी किया गया। मीटिंग में वर्तमान अध्यक्ष संतोष अग्रवाल को ही 2019-20 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके साथ ही सचिव के पद पर विमल सिंघल एवं कोषाध्यक्ष अभय गर्ग को चुना गया। कार्यक्रम में क्लब के जुबेर रहमान, मनीष बांदिल सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रान्तपाल नितिन मांगलिक उपस्थित रहे। आभार सचिव राज शिवहरे ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो