scriptसीएमओ ने पतियों को लेकर कही ऐसी बात,महिलाओं ने बैठक छोड़ किया यह काम | women made uproar in the meeting | Patrika News

सीएमओ ने पतियों को लेकर कही ऐसी बात,महिलाओं ने बैठक छोड़ किया यह काम

locationग्वालियरPublished: Sep 13, 2017 08:27:00 am

Submitted by:

monu sahu

 साधारण सभा की  बैठक में जमकर हंगामा हो गया। बैठक में जनपद सदस्यों के पतियों के बीच में बोलने पर सीएमओ ने उन्हें बाहर जाने को कह दिया

meeting

Women made uproar in the meeting

ग्वालियर। भितरवार जनपद पंचायत की साधारण सभा की मंगलवार को हुई बैठक में जमकर हंगामा हो गया। बैठक में जनपद सदस्यों के पतियों के बीच में बोलने पर सीएमओ ने उन्हें बाहर जाने को कह दिया यह बात महिला जनपद सदस्यों को नागवार गुजरी और उन्होंने सीएमओ के इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताते हुए निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया। दोपहर दो बजे जैसे ही बैठक शुरू हुई तो सबसे पहले जनपद सदस्यों ने निधि का मुद्दा उठाया।
 यह खबर भी पढ़ें : खिड़की से देख रही थी बेटी,ससुर की नाक तोड़ यह युवक पी रहा था जहर,पढ़ें पूरी खबर

आठ सदस्यों ने कहा उन्हें वर्ष 16 – 17 की विकास कार्य के लिए निधि नहीं मिली है। इस पर सीएमओ अशोक शर्मा ने कहा कि हमें प्रस्ताव नहीं मिले हैं। सीएमओ ने यह भी कहा कि अगर 22 सितंबर तक प्रस्ताव नहीं दिया गया तो वर्ष 17-18 की राशि भी लैप्स हो जाएगी। इस बात पर बैठक में मौजूद महिला जनपद सदस्य कुछ बोलती इससे पहले ही उनके पति बीच में बोल पड़े। इस बात पर सीएमओ ने उनसे कहा कि आप कौन हैं बैठक से बाहर जाइए। यह बात महिला सदस्यों को काफी बुरी लगी और उन्होंने हंगामा कर दिया।
 यह खबर भी पढ़ें : हाथों में हाथ लिए कपल कूद गया ट्रेन के आगे, लड़के के पर्स से मिला एक लव लेटर और वो सामान कि सुनकर होश उड़ जाएंगे

उनका कहना था कि सीएमओ उनके पतियों की बेइज्जती कर रहे हैं यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी के साथ उपाध्यक्ष अनीता रावत समेत महिला जनपद सदस्य भानुदेवी, भागवतीबाई, फूलवती और गुड्डीबाई समेत अन्य सदस्यों ने सीएमओ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास कर दिया। हंगामा होने से बैठक आगे नहीं चल सकी और वहीं समाप्त हो गई। इसके बाद जनपद सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव एसडीएम इकबाल मोहम्मद को भेज दिया।
 यह खबर भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से मासूम की मौत,तीन झुलसे,कंधे पर उठाकर ताऊ को ले जाना पड़ा शव

इसी के साथ ही कलेक्टर राहुल जैन को भी निंदा प्रस्ताव देने रवाना हो गईं। प्रस्ताव में लिखा गया है कि साधारण सभा की जब बैठक शुरू हुई तो सीईओ द्वारा अपने ही हिसाब से प्रोसीडिंग लिखना चालू कर दिया गया। जिसमें लिखा गया कि वर्ष 2016 -17 का आठ सदस्यों की जो शेष राशि व वर्ष 17-18 की राशि 22 सितंबर तक प्रस्ताव नहीं दिया गया तो सभी राशियां में लैप्स कर दूंगा। इस पर सदस्यों ने उनसे कहा गया कि आप इस तरह की प्रोसीडिंग नहीं लिख सकते तो उन्होंने तैश में आकर मैं जो चाहे वह करूंगा आप बाहर निकल जाइए। पंचायती राज को पलीता लगाने वाले ऐसे अधिकारी तो तुरंत हटाए जाए, दंडित किए जाने के साथ ही सेवा से पृथक किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो