scriptकैसे भी मिल जाए 2500 रुपए मासिक, चौका-चूल्हा छोडक़र महिलाएं लग रहीं कतार में | women, rupees, gwalior news, gwalior news in hindi, mp news | Patrika News

कैसे भी मिल जाए 2500 रुपए मासिक, चौका-चूल्हा छोडक़र महिलाएं लग रहीं कतार में

locationग्वालियरPublished: Sep 03, 2018 07:03:16 pm

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता ने महिला सम्मान सुरक्षा निधि के लिए तैयार करवाए हैं मांग पत्र
 

women

कैसे भी मिल जाए 2500 रुपए मासिक, चौका-चूल्हा छोडक़र महिलाएं लग रहीं कतार में

ग्वालियर . प्रदेश सरकार की ओर से दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन के बीच खासी चर्चा में हैं। कुछ इसी तरह की योजनाओं के लिए अब दूसरी पार्टी के नेता भी मांग करने लगे हैं। इसी तरह की एक योजना के लिए इन दिनों ग्वालियर विधानभा क्षेत्र में कई जगहों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा ने महिलाओं के सम्मान में सुरक्षा निधि के लिए 2500 रुपए मिलने के लिए मांग पत्र तैयार करवाए हैं। ये मांग पत्र महिलाओं से भरवाए जा रहे हैं। वहीं भ्रम में पड़ी महिलाएं इसे सरकार की कोई योजना समझते हुए अपने चौका-चूल्हा को छोडक़र जल्द से जल्द इस फॉर्म को भरना चाह रही हैं। बताया जाता है कि पिछले दस दिनों में अभी तक 8 हजार से अधिक मांग पत्र भरे जा चुके हैं।
ऐसा है मांग पत्र
महिला सम्मान सुरक्षा निधि के लिए तैयार किया गए मांग पत्र में मुख्यमंत्री से हर महीने 2500 रुपए की मांग की गई है। इसमें कहा गया है कि महिलाएं दिन-रात मेहनत कर परिवार व देश के विकास में योगदान दे रही हैं। इसलिए सुरक्षा व सम्मान के लिए सुरक्षा निधि दी जाए। इस मांग पत्र के साथ महिला का फोटो के साथ जानकारी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली जा रही है।
मुख्यमंत्री को भेजेंगे मांग पत्र
महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा व आत्म सम्मान के लिए ही हमने ये मांग पत्र तैयार करवाए हैं। पिछले दस दिनों में अभी तक 8 हजार से अधिक मांग पत्र भरवाए जा चुके हैं। मांग पत्र के जरिए महिलाओं के लिए 2500 रुपए की मांग की गई है। ये सभी मांग पत्र इकट्ठे करके मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपे जाएंगे।
– सुनील शर्मा, प्रदेश सचिव, कांग्रेस कमेटी
हर महीने रुपए मिलेंगे
किसी से पता लगा था कि सरकार हर महीने 2500 रुपए देगी, वैसे ही फॉर्म जमा करने चली आई। फॉर्म फ्री में मिला है।
– माया बाई, तुलसी विहार कॉलोनी
काम छोडक़र आई हूं
मुझे ऐसा पता लगा था कि सरकार गरीबी रेखा वालों को 2500 रुपए महीने देगी। इसलिए काम छोडक़र यहां पता करने आई हूं।
– कस्तूरी, गैंडे वाली सडक़
कोई क्यों नहीं लेगा
यदि सरकार 2500 रुपए देगी तो कोई क्यों नहीं लेगा। मुझे भी ऐसा ही पता लगा तो यहां फॉर्म भरने चली आई थी।
– पुष्पा जाटव, गैंडे वाली सडक़
मांग पत्र के बारे में पता नहीं
मांग पत्र का तो मुझे पता नहीं पर 2500 रुपए मिलने का पता लगा था। सरकार का ये फॉर्म भरते ही अगले महीने से रुपए मिलेंगे।
विद्या प्रजापति, सेवा नगर
सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही
सरकार की ओर से फिलहाल महिलाओं के लिए मासिक 2500 रुपए देने की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है। इसलिए उन्हें भ्रमित नहीं होना चाहिए।
– अतिबल सिंह यादव, नोडल अधिकारी, जन कल्याण विभाग
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो