scriptश्रद्धा की राह में रोड़ा, गिट्टी डालकर निर्माण अधूरा छोड़ा। | Stand in the way of faith, putting ballast building left unfinished. | Patrika News

श्रद्धा की राह में रोड़ा, गिट्टी डालकर निर्माण अधूरा छोड़ा।

locationटोंकPublished: Oct 06, 2016 08:35:00 pm

Submitted by:

pawan sharma

टोडारायसिंह. बावड़ी स्थित मां जलदेवी मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की राह में अधूरा सड़क निर्माण रोड़ा बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि पन्द्राहेड़ा से बावड़ी के बीच करीब साढ़े चार किलोमीटर की दूरी है।

tonk

टोडारायसिंह के समीप बावड़ी-पन्द्राहेड़ा मार्ग पर बिखरी गिट्टी।

टोडारायसिंह. बावड़ी स्थित मां जलदेवी मंदिर के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की राह में अधूरा सड़क निर्माण रोड़ा बना हुआ है।

 उल्लेखनीय है कि पन्द्राहेड़ा से बावड़ी के बीच करीब साढ़े चार किलोमीटर की दूरी है। वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा के बीच इस ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण नहीं हो पाया।
 जबकि ये सड़क मालपुरा क्षेत्र के अलावा मोर, रीण्डल्या रामपुरा, मांदोलाई, पंवालिया, संवारिया, उनियारा खुर्द, मेहरू, मूण्डिया, कूकड़, मोर समेत करीब दो दर्जन पंचायतों को टोंक से जोड़ती है।

 बावड़ी स्थित आस्था केन्द्र मां जलदेवी मंदिर दर्शनार्थ भी आवागमन का मुख्य मार्ग है। बावड़ी-पन्द्राहेड़ा मार्ग पर डामर सड़क स्वीकृत हुई, 
लेकिन सम्बन्धित ठेकेदार ने चार माह पहले गिट्टी डालकर निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इससे बिखरी गिट्टी राहगीर व श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

 आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। माता के कनक दण्डवत करने वाले श्रद्धालुओं को भी दुविधा का सामना करना पड़ रहा है। 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो