जज्बे और जुनून से सिंगल किडनी के साथ ओलम्पिक मेडल जीता, अब लक्ष्य देश को कुछ वापस करूं
ग्वालियरPublished: Nov 20, 2022 12:03:33 pm
आइटीएम यूनिवर्सिटी का सातवां दीक्षांत समारोह


जज्बे और जुनून से सिंगल किडनी के साथ ओलम्पिक मेडल जीता, अब लक्ष्य देश को कुछ वापस करूं
ग्वालियर. कई विभूतियों को दी मानद उपाधियां, 1220 स्टूडेंट्स को प्रदान किया दीक्षांत, 30 को गोल्ड मेडल, 5 को पीएचडी की उपाधि प्राकृतिक शक्तियों के संगीतमय आह्वान, शिक्षा के उत्सव का तुरई व शंख से आगाज और विचार यज्ञों के समागम के साथ आइटीएम यूनिवर्सिटी के सातवें दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस सांस्कृतिक, गरिमामयी कार्यक्रम में देश का भविष्य निर्माण करने वाले युवाओं को शुभाशीष देने के लिए मंच पर कई राजनीतिक, कला, शिक्षा, विज्ञान व सामाजिक क्षेत्र की हस्तियां मौजूद रहीं। दीक्षांत समारोह दो सत्रों में बांटा गया, पहले सत्र में प्री-कन्वोकेशन सेरेमनी रखी गई, जिसमें विभिन्न हस्तियां स्टूडेंट्स से रूबरू हुईं। उन्होंने अपने जीवन व कार्य के अनुभव बांटते हुए उन्हें प्रेरित किया। दूसरा सत्र कन्वोकेशन सेरेमनी यानी दीक्षांत समारोह में मानद उपाधियां व ड्रिगीयां प्रदान की गई। कन्वोकेशन में मुख्य रूप से मप्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन के चेयरमैन प्रो भरत शरण सिंह उपस्थित रहे।