scriptतीसरी रेल लाइन में वन विभाग का अड़ंगा, 20 किलोमीटर क्षेत्र में रुका काम | work of the forest department in the third railway line, work stopped | Patrika News

तीसरी रेल लाइन में वन विभाग का अड़ंगा, 20 किलोमीटर क्षेत्र में रुका काम

locationग्वालियरPublished: Apr 29, 2019 06:45:58 pm

Submitted by:

Rahul rai

इस क्षेत्र में जहां रेल लाइन डाली जा रही है, वन विभाग उसे अपनी जमीन बता रहा है, इसलिए अब जमीन का सींमाकन किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा

third railway line,

तीसरी रेल लाइन में वन विभाग का अड़ंगा, 20 किलोमीटर क्षेत्र में रुका काम

ग्वालियर। रेल यातायात सुगम बनाने के लिए डाली जा रही तीसरी रेलवे लाइन में वन विभाग ने रोड़ा अटका दिया है, इससे झांसी से धौलपुर के बीच 20 किलोमीटर क्षेत्र में पांच माह से काम रुका हुआ है। इस क्षेत्र में जहां रेल लाइन डाली जा रही है, वन विभाग उसे अपनी जमीन बता रहा है, इसलिए अब जमीन का सींमाकन किया जाएगा, जो लोकसभा चुनाव के बाद ही होगा, इसके पश्चात ही काम शुरू हो सकेगा।
तीसरी लाइन डालने का काम झांसी से धौलपुर के बीच किया जा रहा है। लगभग 160 किलोमीटर के क्षेत्र में कई ब्रिज, पुल-पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। जिन जमीनों पर पहले से रेलवे लाइन बिछी हैं, उनके आसपास ही तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है, इसके बाद भी वन विभाग उस जमीन को अपनी बताकर रेलवे को काम नहीं करने दे रहा है। इसके चलते इस क्षेत्र में काम बिल्कुल बंद हो गया है। रेलवे को झांसी से मथुरा तक काम वर्ष 2022-23 तक पूरा करना है।
वन अधिकारियों से चर्चा कर शुरू किया था काम
रेलवे अधिकारियों की मानें तो पहले वन विभाग के अधिकारियों से चर्चा के बाद रेलवे ने काम शुरू कर दिया था, लेकिन उसके बाद पांच महीने से उस जमीन पर वन विभाग काम नहीं करने दे रहा है।
बीस किलोमीटर में यह क्षेत्र है
– दतिया- सोनागिर के बीच
– आंतरी- संदलपुर के बीच
– मुरैना से धौलपुर के बीच

182 ब्रिज बनाए जा रहे
तीसरी लाइन के लिए झांसी से धौलपुर के बीच लगभग 182 छोटे- बड़े ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इसमें 162 छोटे पुल के साथ बड़े पुल और कुछ गार्डर वाले ब्रिज शामिल हैं। इसमें सिंध और चंबल नदी के आसपास का क्षेत्र भी शामिल है।
कलेक्टर से चर्चा की है
झांसी से धौलपुर के बीच लगभग 20 किलोमीटर क्षेत्र में जमीन को लेकर वन विभाग से विवाद चल रहा है, इसके लिए ग्वालियर और दतिया कलेक्टर से चर्चा की है। इन जमीनों का सीमांकन होना है, अब यह कार्य चुनाव बाद ही संभव होगा, इसके चलते कुछ काम बंद चल रहा है।
अतुल निगम, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, रेल विकास निगम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो