लेटेस्ट कलेक्शन की मांग थी कस्टमर्स में
प्रदेशभर में मृगनयनी एम्पोरियम में सेल होने वाले सभी प्रोडक्ट्स की अच्छी मांग है, लेकिन कुछ समय से लेटेस्ट कलेक्शन की मांग कस्टमर्स में देखी जा रही थी, जिसके बाद फैशन डिजाइनर के नवाचार को जोडऩे का फैसला लिया गया। इसीलिए उन्होंने जेडी से बात कर उन्हें यह मौका दिया। यह पहला अवसर है, जब इस तरह के नवाचार हो रहे हैं।
प्रदेशभर में मृगनयनी एम्पोरियम में सेल होने वाले सभी प्रोडक्ट्स की अच्छी मांग है, लेकिन कुछ समय से लेटेस्ट कलेक्शन की मांग कस्टमर्स में देखी जा रही थी, जिसके बाद फैशन डिजाइनर के नवाचार को जोडऩे का फैसला लिया गया। इसीलिए उन्होंने जेडी से बात कर उन्हें यह मौका दिया। यह पहला अवसर है, जब इस तरह के नवाचार हो रहे हैं।
रिसर्च के बाद छात्र दिखा रहे क्रिएटिविटी
इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट््स ने कलेक्शन तैयार करने से पहले उन जगहों पर विजिट की, जहां की साड़ी, कुर्ते, सूट कस्टमर्स के बीच पसंद किए जाते रहे हैं। इनमें महेश्वर, चंदेरी आदि जगहें शामिल हैं। यहां विजिट करने के बाद वे अपनी ड्रेस में नवाचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट की भी मदद ली। यकीनन अब मृगनयनी एम्पोरियम की ड्रेसेस यंगस्टर्स को भी पसंद आएंगी।
इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट््स ने कलेक्शन तैयार करने से पहले उन जगहों पर विजिट की, जहां की साड़ी, कुर्ते, सूट कस्टमर्स के बीच पसंद किए जाते रहे हैं। इनमें महेश्वर, चंदेरी आदि जगहें शामिल हैं। यहां विजिट करने के बाद वे अपनी ड्रेस में नवाचार कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने इंटरनेट की भी मदद ली। यकीनन अब मृगनयनी एम्पोरियम की ड्रेसेस यंगस्टर्स को भी पसंद आएंगी।
वर्जन
मृगनयनी एम्पोरियम में लेटेस्ट कलेक्शन लाने के लिए ग्वालियर के जेडी इंस्टीट्यूट से बात हुई है। इसी माह वे डिजाइन हमें दिखाएंगे। इनमें से हम दो का एप्रूवल उन्हें देंगे।
गुरु कुमार, डीएम, एम्पोरियम भोपाल
मृगनयनी एम्पोरियम में लेटेस्ट कलेक्शन लाने के लिए ग्वालियर के जेडी इंस्टीट्यूट से बात हुई है। इसी माह वे डिजाइन हमें दिखाएंगे। इनमें से हम दो का एप्रूवल उन्हें देंगे।
गुरु कुमार, डीएम, एम्पोरियम भोपाल
हमारे छात्र साड़ी, सूट और कुर्ते के लिए लेटेटस्ट डिजाइन तैयार कर रहे हैं। इसे हम जल्द ही प्रजेंट करेंगे। मुझे विश्वास है कि हमारी डिजाइन प्रदेशभर के मृगनयनी एम्पोरियम से जुड़े कस्टमर्स को पसंद आएगी।
आंचल बंसल, डायरेक्टर, जेडी इंस्टीट्यूट ग्वालियर