पुरानी नींव पर हो ग्वालियर का नवनिर्माण: सीएम
उन्होंने कहा कि पुरानी नींव पर नए ग्वालियर का निर्माण हो। स्वच्छ शहर, हाईटेक सिटी, औद्योगिक नगर और एजुकेशन हब बने। ग्वालियर हेरिटेज सिटी है तो उसके साथ मेडिकल और आईटी हब भी बने, इसके लिए योजनाएं आकार ले रही हैं। एलिवेटेड रोड के लिए पहले फेज के लिए 450 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। ग्वालियर के लिए चंबल से पानी लाने की योजना पर काम जारी है।
उन्होंने कहा कि पुरानी नींव पर नए ग्वालियर का निर्माण हो। स्वच्छ शहर, हाईटेक सिटी, औद्योगिक नगर और एजुकेशन हब बने। ग्वालियर हेरिटेज सिटी है तो उसके साथ मेडिकल और आईटी हब भी बने, इसके लिए योजनाएं आकार ले रही हैं। एलिवेटेड रोड के लिए पहले फेज के लिए 450 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। ग्वालियर के लिए चंबल से पानी लाने की योजना पर काम जारी है।
विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर लड़ेगी भाजपा
उन्होंने कहा, भाजपा विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही है। एयरपोर्ट, नया रेलवे स्टेशन यह सौगात केन्द्र और राज्य की डबल इंजन सरकार ला रही है। अमृत-2 के तहत ग्वालियर को 956 करोड़ मिलने वाले हैं। सीवेज सिस्टम, पीने का पानी और स्वच्छता के काम इस राशि से किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी के काम चल रहे हैं और विकास में ग्वालियर एक अलग पहचान बना सके इसलिए नगर निगम में भाजपा सरकार होना चाहिए।