पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि सजग रहें: आलोक
ग्वालियरPublished: Mar 18, 2023 10:18:24 pm
-पुलिस कंट्रोलरूम में अपराध नियंत्रण पर हुई कार्यशाला


पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है, आप सभी की भी जिम्मेदारी है कि सजग रहें: आलोक
श्योपुर। अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस अपने स्तर और तरीके से काम करती है/कर रही है। आम जन की सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है। हम और हमारे जवान लगातार चौकसी करते हैं। इसके बावजूद अपराधिक गतिविधियों पर अगर पूरी तरह से नियंत्रण पाना है तो आप सभी को भी सहयोगी की भूमिका में हमारा साथ देना होगा। ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस यह नजर रखिये कि आपके आसपास कोई संदेही तो नहीं है। मौहल्लों में घूमकर फेरी लगाने वाले नये लोगों की टोकाटाकी जरूर करें। अगर कुछ संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जिन व्यापारियों की गद्दी या काउंटर पर नगद लेन-देन होता है, वहां की आवाजाही पर भी ध्यान रखें। यह समझाइश पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने अपराध नियंत्रण पर हुई कार्यशाला में मौजूद आमजन और व्यवसाइयों को दी। उन्होंने सभी से शहर की सुरक्षा के लिए सजगता के साथ सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करने के लिए भी कहा।