scriptपढ़ाई के साथ योग-साधना भी जरुरी | Yoga and meditation are also necessary along with studies | Patrika News
ग्वालियर

पढ़ाई के साथ योग-साधना भी जरुरी

एमआइटीएस में टॉपर्स टॉक व कॅरियर काउंसलिंग शिविर आयोजित किया गया।

ग्वालियरNov 24, 2019 / 07:13 pm

Avdhesh Shrivastava

पढ़ाई के साथ योग-साधना भी जरुरी

पढ़ाई के साथ योग-साधना भी जरुरी

ग्वालियर. खुद को प्रतिपल निखारना और भविष्य को बेहतर बनाना ही प्रत्येक विद्यार्थी का कर्तव्य है। उसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर क्षण प्रयास और बेहतर प्रयास करने चाहिए। लेकिन जीवन को सम्पूर्ण करने के लिए पढ़ाई के साथ योग साधना करना भी अतिआवश्यक है। यह बात आर्ट ऑफ लिविंग के ट्रेनर्स प्रदीप जैन ने कही। वे एमआइटीएस में टॉपर्स टॉक व कॅरियर काउंसलिंग शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ध्यान साधना करने से विद्यार्थी के मन मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार होता है।
अतएव विद्यार्थी अधिक एकाग्र एवं प्रतिबद्ध होगा। टॉपर्स टॉक में संस्थान के टॉपर यश जैन एवं सुगंध पारेख ने छात्रों को कॅरियर से सम्बंधित टिप्स दिए। इस आयोजन को और खास बनाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के वालंटियर्स ने कॉलेज प्रबंधन में सबको आमंत्रित कर योग व साधना करने से लाभ होने वाली बात बताई। शिविर में बड़ी संख्या में युवा वर्ग मौजूद था। जिन्होंने एक्सपर्ट को गंभीरता के साथ सुना और तर्क वितर्क भी किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो