scriptWORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन | Patrika News
ग्वालियर

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

7 Photos
5 years ago
1/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

बच्चों ने भी किया योगा

2/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

3/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

योग इंस्स्ट्रक्टर: विक्रम तिवारी, गौरव जैन ( left to Right)

4/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाता है योग
योग इंस्ट्रक्टर के रूप में विन्यास योगा स्टूडियो से गौरव जैन, विक्रम फिटनेस डांस इवेंट से विक्रम तिवारी मौजूद रहे। योग साधकों को संबोधित करते हुए गौरव जैन ने बताया कि योग वह माध्यम है जिसके द्वारा मस्तिष्क एवं शरीर को एक सूत्र में बांधा जा सकता है। इसको करने से हम शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रहते ही हैं, साथ ही मानसिक रूप से भी फिट रहते हैं।

5/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

विक्रम तिवारी ने बताया कि योग ही एक मात्र वह विधि है, जिससे मनुष्य प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रख सकता है। सहयोगी इंस्ट्रक्टर के रूप में गणेश अहिरवार, मनोज गुडसेले, सतीश मौर्य, कृति सिंह, मैत्रेयी शर्मा, मोंटू गोसाई, मुकेश, प्रांजल खंडेलवाल, यासमीन बानो मौजूद रहे।

6/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

सुबह 6 बजे के पहले पहुंचे मेंबर्स
पत्रिका के इस कार्यक्रम में शामिल होने का उत्साह लोगों में इतना अधिक था कि वह 6 बजे के पहले ही पहुंच गए थे। उन्होंने कतारबद्ध होकर मैट बिछाई और योग इंस्ट्रक्टर को फॉलो किया। योग आसन सीखने का जुनून उनमें इतना अधिक था कि सूर्य का ताप भी उन्हें डिगा नहीं सका। 7.20 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में हर एक ने आसन करने के साथ ही योग के फायदे जाने।

7/7

WORLD YOGA DAY : मान मंदिर के आंगन में योग का सवेरा, पत्रिका का अनूठा आयोजन

ये संस्थाएं हुईं शामिल

पत्रिका के योग कार्यक्रम में विक्रम फिटनेस डांस इवेंट, विन्यास योगा स्टूडियो, दीक्षा वेलफेयर सोसायटी, आनंद नगर समिति, हम हैं ना शिक्षा एवं सशक्तिकरण समिति, यूथ रियल फ्रीडम युवक मंडल के मेंबर्स ने भाग लिया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.