scriptआप पहुंचे उनके पास, जो नहीं है अपने परिवार के साथ | You reached those who are not with your family | Patrika News

आप पहुंचे उनके पास, जो नहीं है अपने परिवार के साथ

locationग्वालियरPublished: Oct 26, 2019 11:58:03 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

उत्सव का दिन आज:

आप पहुंचे उनके पास, जो नहीं है अपने परिवार के साथ

आप पहुंचे उनके पास, जो नहीं है अपने परिवार के साथ

दिवाली का खास उत्सव आज है। सुबह से ही घरों में पकवान बनेंगे। रात में लक्ष्मी-गणेश का पूजन होगा और फिर आतिशबाजी का दौर चलेगा। सभी अपने परिवार के साथ खुशियों में शामिल होंगे। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी होंगे, जो अपनी ड्यूटी को इम्पॉर्टेंस देंगे। वे भी इसलिए कि हम अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर सकें। अब हमारा यह कर्तव्य बनता है कि इन लोगों तक हम पहुंचे। उन्हें दिवाली की बधाई दें और उनके काम को एप्रिशिएट करें। इनमें आपका सर्वेंट, गेटी कीपर, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, डॉक्टर, नर्स, टीटी, गार्ड आदि कोई भी सकता है। आपकी एक पहल उनकी खुशियों में चार चांद लगा देगी। आज हमें उन तक पहुंचना है और दिवाली को खास बनाना है।

इस इस मुहिम को सलाम करते हैं। हम पत्रिका के आह्वान पर ऐसे लोगों तक पहुंचेंगे और उन्हें दिवाली की बधाई देंगे।

आयुष वैद्य जैन

वाकई यह हमारा फर्ज है कि हम उन तक पहुंचे, जो हमारी खातिर अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पा रहे।

संजय धूपर


आज मैं भी अपने वर्कर्स को दिवाली की शुभाकामनाएं दूंगी, जो अपने घर न जाकर अपने कर्तव्या का निर्वाह कर रहे होंगे।
संदीपा मल्होत्रा

यह अच्छा इनिशिएटिव है। यह बात बिल्कुल सही है कि जो लोग हमारे खातिर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, उनको एप्रिशिएट करना जरूरी है।
रेखा आलोक जैन

जिस समय हम दिवाली सेलिब्रेट कर रहे होंगे, उस समय बहुत से लोग अपनी ड्यूटी कर रहे होंगे, उन तक हमें पहुंचना चाहिए।
अल्पना मेहता

मैं भी इस दिवाली ऐसे लोगों से मिलूंगा, जो घर पर न होकर हमारे लिए सेवाएं दे रहे हैं। यह उनसे मुलाकात का अच्छा तरीका है।
डीसी तिवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो