ग्वालियर

छोटे बच्चों ने किया श्रीमद् भगवतगीता के श्लोकों का गान

– हनुमान मंदिर पर हुआ गीता जयंती समारोह का आयोजन

ग्वालियरDec 08, 2019 / 10:55 pm

Narendra Kuiya

छोटे बच्चों ने किया श्रीमद् भगवतगीता के श्लोकों का गान

ग्वालियर. वीरेश्वर जनसेवा समिति की ओर से रविवार को शिव नगर घोसीपुरा स्थित हनुमान मंदिर पर गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता देवप्रकाश गिरी महाराज ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विवेक शेजवलकर मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य वक्ता राजकिशोर वाजपेयी ने गीतासार पर उद्बोधन दिया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने कंठस्थ श्रीमद्भागतगीता के श्लोकों का सस्वर गान किया। कार्यक्रम में रामसिंह दद्दा आदि मौजूद थे। महाराज बाड़ा स्थित दत्त मंदिर में आयोजित किए जा रहे दत्त जयंती महोत्सव के अंतर्गत रविवार को भगवान विष्णु नारायण महायज्ञ का आयोजन हुआ। वहीं शाम को भजन, कीर्तन हुए।
गो शाला में मनी गीता जयंती
गीता जयंती पर गो माता को सर्दी से बचाने के लिए गुड़, बाजरा, अजवाइन, तिल्ली के लड्डू और बर्फी का भोग लगाया गया। इसे शेखर तोमर, सौरभ तोमर और निमिश पाराशर की टीम ने तैयार किया। गो सेवक अरूण तिवारी के पिता की स्मृति में ये भोग लगाया गया था। इस मौके पर ऋषभ देवानन्द आदि मौजूद थे।

Hindi News / Gwalior / छोटे बच्चों ने किया श्रीमद् भगवतगीता के श्लोकों का गान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.