scriptYouth are now preferring to go to Char Dham Yatra, not a hill station | अब हिल स्टेशन नहीं, चारधाम यात्रा जाना पसंद कर रहे युवा | Patrika News

अब हिल स्टेशन नहीं, चारधाम यात्रा जाना पसंद कर रहे युवा

locationग्वालियरPublished: May 26, 2023 11:06:43 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

- बदल रहा ट्रेंड, पहले 70 वर्ष से ऊपर के लोग ही जाते थे, उम्र सीमा कम होना बड़ा कारण मानता युवा वर्ग
- एडवेंचर के साथ ही बदलाव के लिए धार्मिक स्थानों पर जाने का कर रहे चयन

अब हिल स्टेशन नहीं, चारधाम यात्रा जाना पसंद कर रहे युवा
अब हिल स्टेशन नहीं, चारधाम यात्रा जाना पसंद कर रहे युवा
ग्वालियर. एक समय था जब युवा वर्ग में शिमला, मनानी, मसूरी जैसे हिल स्टेशन जाने का ही क्रेज देखने को मिलता था। अब ये ट्रेंड बदलता दिख रहा है। युवा वर्ग अब चारधाम जाना अधिक पसंद कर रहा है, उत्तराखंड चारधाम 2023 यात्रा इन दिनों जारी है। ऐसा कहा जाता है कि पहले 70 वर्ष से ऊपर के लोग ही चारधाम यात्रा करने जाते थे लेकिन युवा वर्ग ने इस परिपाटी को बदल दिया है। इसके पीछे उनका मानना है कि अब लोगों की उम्र सीमा पहले से कम हुई है। चारधाम यात्रा में भगवान के दर्शन के साथ-साथ एडवेंचर और ठंडे स्थानों का आनंद भी मिल जाता है। टूर एंड ट्रैवल्स संचालकों की मानें तो चारधाम यात्रा पर जाने वालों में अब युवाओं की संख्या में खासी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही युवाओं का धार्मिक स्थलों के प्रति रुझान बढ़ाने में सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका है। इन्फ्लुएंसर भारत में स्थानों के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.