खेल के साथ फिटनैस को आधार बनाकर शुरू किया बैडमिंटन और फुटबॉल, लोग जुड़े तो बन गया क्लब
ग्वालियरPublished: Mar 09, 2023 10:20:06 pm
-कोविड संक्रमण के बाद अब हैवी वर्क आउट की बजाय खेलने को प्राथमिकता दे रहे युवा


खेल के साथ फिटनैस को आधार बनाकर शुरू किया बैडमिंटन और फुटबॉल, लोग जुड़े तो बन गया क्लब
श्योपुर। कोविड संक्रमण के बाद से शहर के युवाओं में शरीर को फिट रखने की बढ़ी चाह अभी तक कायम है। पिछले कुछ महीनों में कम उम्र के लोगों को जिम में या अन्य जगहों पर सामान्य स्थिति के बाद भी हार्ट अटैक की खबरें मिलने के बाद युवाओं में हैवी एक्सरसाइज का चलन कु छ हद तक कम हुआ है। अधिकतर युवा अब खेल को ही फिटनैस का आधार बना रहे हैं।