ग्वालियर

ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर स्टंट कर रहा था यह युवक,इलेक्ट्रिक पोल से टकराई बॉडी और हुआ ये हाल

दोस्तों के साथ दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होने के चलते वह ट्रेन में नहीं चढ

ग्वालियरAug 17, 2017 / 10:20 pm

monu sahu

youth stunts hanging train door

ग्वालियर। दोस्तों के साथ एक युवक दतिया स्थित मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर भीड़ अधिक होने के चलते वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाया और दरवाजे पर ही लटक गया। इसी बीच ट्रेन भी चलने लगी और सिथौली स्टेशन के पास लगे एक इलेक्ट्रिक पोल से उसका सिर टकरा गया। युवक का सिर पोल में टकराते ही वह तुंरत ही ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। ट्रेन में सवार दोस्तों ने चेन पुलिंग कर जीआरपीएफ की मदद से उसे ग्वालियर लेकर आए और उसे जेएच के न्यूरो सर्जरी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

यह खबर भी पढ़ें : बेटी ने खोले मम्मी-पापा के झगड़े के राज,कहा डैडी ने दी ऐसी सजा सुनकर आप भी सहम जाएंगे

जहां उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि दीपक और उसके दोस्त ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर स्टंट करने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया। शहर के गोसपुरा में रहने वाला दीपक शर्मा शाम को अपने दोस्तों के साथ दतिया पीतांबरा पीठ में दर्शन के लिए रवाना हुआ। ट्रेन में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण दीपक दरवाजे पर ही लटककर सफर करने लगा। इसी बीच ट्रेन ग्वालियर से निकलकर दतिया के लिए रवाना हुई।
 
यह खबर भी पढ़ें : इस लड़के का अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश,चलती ट्रेन से कूदा फिर सुनाई आपबीती

उसी दौरान सिथौली स्टेशन के पास दीपक का सिर ट्रैक पर लगे इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराया। सिर के टकराते ही दीपक ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। दोस्त को नीचे गिरता देखकर ट्रेन में मौजूद अन्य दोस्तों व लोगों ने तुंरत चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और घायल युवक दीपक को ग्वालियर लाकर ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से उसे न्यूरो वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। लेकिन दूसरे दिन उसकी हालत में सुधार आया और अब वह खतरे से बाहर बताया गया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Gwalior / ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर स्टंट कर रहा था यह युवक,इलेक्ट्रिक पोल से टकराई बॉडी और हुआ ये हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.