script

अपनी पसंद का वर-वधु चुनने का सशक्त माध्यम है युवक-युवती परिचय सम्मेलन

locationग्वालियरPublished: Feb 20, 2020 10:57:54 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– सेन, सविता और श्रीवास समाज का प्रथम युवक-युवती परिचय सम्मेलन

अपनी पसंद का वर-वधु चुनने का सशक्त माध्यम है युवक-युवती परिचय सम्मेलन

अपनी पसंद का वर-वधु चुनने का सशक्त माध्यम है युवक-युवती परिचय सम्मेलन

ग्वालियर. समाज के बड़े बुजुर्ग पहले लोगों के वैवाहिक रिश्ते तय किया करते थे। उनके द्वारा बताए गए रिश्तों को प्रत्येक समाज का व्यक्ति मानता था, लेकिन आज जमाना बदल चुका है। अब हर युवक व युवती चाहती है उसका जीवन साथी उसकी पसंद का हो। पसंद का जीवन साथी मिले इसका सबसे सशक्त माध्यम युवक युवती परिचय सम्मेलन है। यह बात सेन, सवित, श्रीवास समाज के प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। सेन, सविता, श्रीवास समाज ने पहली बार युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस मौके पर करीब 300 युवक-युवतियों ने मंच से अपना परिचय दिया। संत शिरोमणी सेन महाराज की प्रतिमा शहर में स्थापित हो, इसके लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने 2 लाख रुपए सांसद निधि से देने की घोषणा की। संचालन प्रवेश श्रीवास ने एवं आभार प्रदर्शन ओमप्रकाश सेन ने किया।
ये रहे मौजूद
परिचय सम्मेलन में विधायक भारत सिंह कुशवाह, विधायक मुन्नालाल गोयल, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, डॉ.सतीश सिकरवार, पवन सेन, चंदू सेन, पवन सविता, रमेश सेन, रामकिशन मथुरिया, डीएल राजौरिया आदि मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार जोगेन्द्र सेन, दीपक सविता, प्रहलाद सेन, विजय याज्ञनिक, गौरव सेन, शैलेन्द्र श्रीवास सहित परिचय सम्मेलन का कार्य संभालने वाली टीम एवं मुख्य आयोजन प्रवेश सेन का भी सम्मान किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो