scriptअधिवक्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप | Advocates accuse government of pestering the promise | Patrika News

अधिवक्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

locationहमीरपुरPublished: Mar 03, 2020 05:22:47 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया

अधिवक्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

अधिवक्ताओं ने सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

हमीरपुर. डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने समस्याओं के समाधान की मांग की। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी व महामंत्री गुलाब सिंह यादव ने कहा कि न्याय समिति से प्राप्त होने वाली धनराशि। 1.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने की बात कही गई। मगर आज तक उसमें कोई कार्य नहीं हुआ अधिवक्ताओं की मृत्यु पर उनकी पत्नी को जो पांच लाख मिलता था वह धनराशि न मिलने से लगभग 300 महिलाएं बार काउंसलिंग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
नए अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी के लिए 5 हजार प्रति वर्ष देने की घोषणा की गई थी। उनका। एक भी पैसा अधिवक्ताओं को नहीं दिया गया बार काउंसिल द्वारा जारी सीओपी कार्ड को ना मानना सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना है। इसी के विरोध में बार काउंसिल के निर्देशन पर आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर समस्या समाधान का ज्ञापन दिया गया। एसडीएम को ज्ञापन देते समय रामबाबू निषाद ,विजेंद्र सिंह ,भगवानदास दीक्षित, महंतों द्विवेदी ,विजय द्विवेदी ,राजेश कुमार सविता, बृजेश नामदेव, महिपाल प्रजापति,, विनीत कुमार सिंह, सहित तीन दर्जन से अधिक अधिवक्ता मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो