यूरिया खाद को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
कांग्रेसियों ने यूरिया व डीएपी खाद के साथ बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है
Published: 22 Aug 2020, 06:42 PM IST
हमीरपुर. जनपद के किसानों को यूरिया खाद न मिलने की वजह से कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसमें किसानों के लिए यूरिया व डीएपी खाद के साथ बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।
मामला हमीरपुर जिले का है, जहां राठ तहसील में कांग्रेसियों ने जुलूस निकालते हुए किसानों को मिलने वाली खाद्य न मिलने के चलते प्रदर्शन किया ,जिसमे उन्होंने कहा कि धान की फसल बुवाई हेतु सर्वाधिक यूरिया की आवश्यकता है। इस समय यूरिया की किल्लत से किसानों को जूझना पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने डीएपी व यूरिया खाद की भरपूर उपलब्धता कराने की मांग की है। जिससे किसानों को बिचौलियों व दलालों से बचाया जा सके,राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमे सरकार से समस्या का निस्तारण करने की मांग की है।
अब पाइए अपने शहर ( Hamirpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज