scriptकेंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के पैतृक गांव तक पहुंचना मुश्किल, आज तक नहीं बनी सड़क | Difficult to reach the ancestral village of State Sadhvi Niranjan | Patrika News

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के पैतृक गांव तक पहुंचना मुश्किल, आज तक नहीं बनी सड़क

locationहमीरपुरPublished: Jul 11, 2020 03:04:05 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

आजादी के बाद से सुमेरपुर क्षेत्र के पत्योरा गांव से बड़ा कछार सुरौली तक पांच किमी लंबे संपर्क मार्ग की सड़क आज तक नहीं बन सकी।

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के पैतृक गांव तक पहुंचना मुश्किल, आज तक नहीं बनी सड़क

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन के पैतृक गांव तक पहुंचना मुश्किल, आज तक नहीं बनी सड़क

हमीरपुर. आजादी के बाद से सुमेरपुर क्षेत्र के पत्योरा गांव से बड़ा कछार सुरौली तक पांच किमी लंबे संपर्क मार्ग की सड़क आज तक नहीं बन सकी। ये गांव केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का पैतृक है। वर्ष 2018-19 में बुंदेलखंड विकास निधि से सड़क निर्माण की स्वीकृति शासन ने दी। लेकिन बजट न मिलने से बारिश से दलदल इस कच्चे संपर्क मार्ग पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है।

राजीव कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया कि बुंदेलखंड विकास निधि से 16 सड़कों में 14 सड़कें तैयार हो चुकी हैं। दो सड़कों का बजट न मिलने से निर्माण कार्य प्रभावित है। बारिश का सीजन निकलने के बाद ये सड़कें तैयार की जाएगी। पूर्व सदर विधायक अशोक सिंह चंदेल ने मई 2019 में बुंदेलखंड विकास निधि से इन 16 सड़कों की स्वीकृति कराई थी। जिनकी प्रथम किस्त के रूप में शासन ने 348.34 लाख रुपये गतवर्ष जारी हुए थे। तब लोनिवि ने टेंडर प्रक्रिया पूरी कराकर मिट्टी पुराई व कंकरीट आदि कार्य कराए।

इस वित्तीय वर्ष शासन ने 14 सड़कों के लिए 14 करोड़ 57 लाख 43 हजार की दूसरी किस्त दी है। उधर पत्योरा से छोटा कछार पांच किमी व टिकरौली से बड़ागांव तीन किमी सड़क का बजट नहीं मिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो