scriptFinal Results : हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की बड़ी जीत | hamirpur final result lok sabha election result 2019 | Patrika News

Final Results : हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की बड़ी जीत

locationहमीरपुरPublished: May 23, 2019 08:13:59 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

उन्हें कुल 9,75,240 में से 4,53,884 मत मिले थे। इस बार चंदेल को 5.72 लाख से ज्यादा वोट मिले

hamirpur

Final Results : हमीरपुर से कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल की बड़ी जीत

हमीरपुर. हमीरपुर लोकसभा सीट पर फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। भाजपा के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को बड़ी जीत मिली है। 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा उम्मीदवार को हराकर बीजेपी उम्मीदवार कुंवर पुष्पेंद्र सिंह ने ही जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 9,75,240 में से 4,53,884 मत मिले थे। इस बार चंदेल को 5.72 लाख से ज्यादा वोट मिले। चंदेल ने 52 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए. बीएसपी के दिलीप कुमार सिंह दूसरे नंबर पर रहे। यह ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है, जहां साक्षरता दर 67.42% है। यहां 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 9,49,328 पुरुष और 7,88,636 महिलाएं हैं।
मूल रूप से महोबा निवासी पुष्‍पेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड विश्‍व‍विद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल की है। 1 सितम्‍बर 2014 से रेल संबंधी स्‍थायी समिति, परामर्शदात्री समिति, कृषि मंत्रालय के सदस्‍य हैं।

2014 का चुनाव
2014 के लोकसभा चुनाव में हमीरपुर सीट पर 56.11 फीसदी वोटिंग हुई थी, जिसमें बीजेपी की कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल 46.41 फीसदी (4,53,884) वोट मिले थे और और उनके निकटतम सपा प्रत्याशी विशंभर प्रसाद निषाद 19.13 फीसदी (1,87,096) मिले थे। इसके अलावा बसपा के राकेश कुमार गोस्वामी को महज 18.03 फीसदी (1,76,356) वोट मिले थे। इस सीट पर बीजेपी की पूष्पेंद्र सिंह 2,66,788 मतों से जीत दर्ज की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो