हमीरपुर

हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव अवैध, भाजपा की जयंती राजपूत को झटका, हाईकोर्ट के आदेश से सपा की वंदना यादव लेंगी शपथ

हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ लेगी समाजवादी पार्टी की वंदना यादव

हमीरपुरNov 26, 2020 / 05:01 pm

Mahendra Pratap

हमीरपुर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव अवैध भाजपा की जयंती राजपूत को झटका, हाईकोर्ट के आदेश से सपा की वंदना यादव लेंगी शपथ

हमीरपुर. हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत अध्यक्ष वंदना यादव के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को अवैध करार दे दिया है। इस नए आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी की हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत को अपना पद छोड़ना पड़ेगा। और उनकी जगह हमीरपुर जिला पंचायत नई अध्यक्ष वंदना यादव बनेंगी।
माामला यह है कि हमीरपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 2 अप्रैल 2018 को अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद चुनाव कराया गया था। जिसमें वंदना यादव की जगह जयंती राजपूत को जिला पंचायत अध्यक्ष बैठा दिया गया। मामला हाईकोर्ट पहुंचा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वंदना यादव के हक में फैसला सुनाते हुए अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव को अवैध ठहराते हुए रद्द कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी और सीनियर जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी की डिवीजन बेंच ने ये फैसला सुनाया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.