scriptPICS : दलीय प्रत्याशियों का सिरदर्द बने निर्दलीय प्रत्याशी, जीतने के लिए कई जतन कर रहे प्रत्याशी | Patrika News
हमीरपुर

PICS : दलीय प्रत्याशियों का सिरदर्द बने निर्दलीय प्रत्याशी, जीतने के लिए कई जतन कर रहे प्रत्याशी

6 Photos
6 years ago
1/6
चुनाव प्रचार से लोग परेशान कुछ दलीय उम्मीदवारों ने नाच गाने से लैस कीर्तन पार्टी भी प्रचार में उतारी है। इसके बाद भी इनका गड़ित गड़बड़ा रहा है। क्योंकि दलों से बगावत करके मैदान में उतरे निर्दलीयों ने इनकी नाक में दम कर रखा है। आगे पढ़ें-निर्दलियों की सेंधमारी को मैनेज करने में जुटे दलीय प्रत्याशी...
2/6
निर्दलियों की सेंधमारी को मैनेज करने में जुटे दलीय प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी दलीय प्रत्याशियों के वोट में तगड़ी सेंध मार रहे हैं। इससे दलीय प्रत्याशी बेहद परेशान हैं। दलीय प्रत्याशी पूरे दिन निर्दलीयों द्वारा लगाए गए सेंधमारी को ही मैनेज करने में जुटे हुए हैं। आगे पढ़ें- कुरारा में 22 नवंबर को मतदान...
3/6
कुरारा में 22 नवंबर को मतदान कुरारा में प्रथम चरण में 22 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनज़र प्रत्याशियों ने प्रचार में ताकत झोंक रखी है। प्रत्याशियों की जुलूसों से लेकर गाड़ियों में माइक बांधकर किए जा रहे प्रचार ने आम लोगों को भी परेशान कर रखा है। माइक्स की तेज आवाज से सबसे ज्यादा मुश्किलें हो रही है। आगे पढ़ें- 92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में...
4/6
92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में कस्बे में 10 हजार 352 वोटर हैं, जिनमें 4719 महिला व 5633 पुरुष हैं। 22 नवम्बर की कस्बे के 15 चेयरमैन और वार्ड सदस्यों के लिए 92 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद हो जाएगा। लेकिन इन सभी प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार से जनता व्याकुल नज़र आ रही है। आगे देखें वोटर्स को ऐसे मना रहें हैं प्रत्याशी...
5/6
वोटर्स को ऐसे मना रहें हैं प्रत्याशी...
6/6
वोटर्स को ऐसे मना रहें हैं प्रत्याशी...
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.