हमीरपुर

लोकसभा चुनाव 2019 : पूरी हुई चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया, 12 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी, जांच के बाद चार पर्चे निरस्त

हमीरपुरApr 11, 2019 / 06:57 pm

Neeraj Patel

लोकसभा चुनाव 2019 : पूरी हुई चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया, 12 को मिलेंगे चुनाव चिन्ह

हमीरपुर. जिले में इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आज नामांकन पत्रों की जांच भी पूरी हो गई है। नामांकन प्रक्रिया में 18 लोगों ने नामांकन किया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा कई राजनैतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन किया था, लेकिन आज पर्चों की जांच के बाद चार पर्चे निरस्त कर दिए गये जो सभी निर्दलीय प्रत्याशियों के थे इस बात की जानकारी हमीरपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है

12 अप्रैल को दे दिए जाएंगे चुनाव चिन्ह

हमीरपुर में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है जिसकी जांच भी पूरी की जा चुकी है, अब नामांकन फ़ार्म वापस लेने की तारीख 12 अप्रैल है, इस दौरान जो प्रत्याशी नामांकन फार्म वापस लेना चाहते हैं वो 12 अप्रैल तक अपने फार्मों की वापसी करा सकते हैं और 12 अप्रैल को ही सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी दे दिए जाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.