scriptMadam will parade naked in the village bully threatened the teacher | मैडम जी! ज्यादा ताव दिखाएंगी तो गांव में नंगा घुमाएंगे, शिक्षिका को दबंग ने दी धमकी | Patrika News

मैडम जी! ज्यादा ताव दिखाएंगी तो गांव में नंगा घुमाएंगे, शिक्षिका को दबंग ने दी धमकी

locationहमीरपुरPublished: Aug 01, 2023 02:40:52 pm

Submitted by:

Aman Pandey

Hamirpur News: हमीरपुर में सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने शिक्षिका को रास्ते में रोककर निर्वस्‍त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी।

Madam will parade naked in the village bully threatened the teacher
हमीरपुर के प्राथमिक विद्यालय की ‌शिक्षिका को धमकाने का मामला सामने आया है।
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की धमकी दी गई है। दरअसल, क्लास रूम में शैतानी करने पर शिक्षिका ने बच्चे को डांट दिया था। इससे नाराज होकर बच्चे के परिजनों ने स्कूल से घर जाते समय बीच रास्ते में शिक्षिका से मारपीट की। साथ ही गाली-गलौज भी की। परिजनों ने धमकी दी कि अगर अब से उनके बच्चे को कुछ कहा तो पूरे में गांव में निर्वस्त्र करके घुमाएंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.