script

ट्रेक्टर पलटने से युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

locationहमीरपुरPublished: May 18, 2018 11:40:16 am

जनपद के राठ जलालपुर मार्ग पर पहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

hamirpur

ट्रेक्टर पलटने से युवक की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

हमीरपुर. जनपद के राठ जलालपुर मार्ग पर पहरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर अनियन्त्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रेक्टर के नीचे दब कर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रेक्टर उठा कर शव को बाहर निकाला। वही मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव का पोष्टमार्टम कराने से इनकार किया। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है तब जाकर शव का पोष्टमार्टम हो सका।


हमीरपुर जरिया थाने के रिगवारा खुर्द गांव निवासी हरिदास 25 पुत्र देवीशरण श्रीवास गुरुवार तड़के करीब डेढ़ बजे ट्रैक्टर लेकर भैसाय की ओर जा रहा था। राठ जलालपुर मार्ग पर पहरा मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हरीदास ट्रैक्टर के नीचे दब कर तड़पने लगा। यह देख ट्रैक्टर पर सवार उसके साथी मौके से भाग खड़े हुए। तत्काल मदद न मिल पाने पर उसने तड़पते हुए मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने जेसीबी मशीन से ट्रैक्टर हटवा कर शव को बाहर निकाला। मृतक के छोटे भाई जयराम ने बताया कि गांव के ही शिवपाल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है। बीती रात करीब 9 बजे शिवपाल व मिलन उसके बड़े भाई हरीदास को बहाने से ट्रेक्टर में बैठा कर लिवा गये। आरोप लगाया कि शिवपाल ने शराब के नशे में ट्रेक्टर लापरवाही से चलाते हुए पहरा मोड़ पर उमरिया गांव के पास रात करीब डेढ़ बजे पलटा दिया। जिसके नीचे दब कर हरीदास की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा करते हुए शव का पोष्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर भी परिजन नहीं माने। जिस पर जरिया थाना पुलिस ने आनन फानन में मृतक के भाई की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया। जिसके बाद शवों को पोष्टमार्टम के लिये भेजा जा सका। इस सम्बन्ध में थानाघ्यक्ष जरिया रामजीत सिंह गौड़ ने बताया कि मामला दुर्घटना का लगता है। फिलहाल मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो