scriptपुलिस महकमे के आला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट ने दिया बड़े काम को अंजाम, असलहों के ज़खीरे पर चढ़ा दिया रोलर | up police department destroy Assalha in hamirpur | Patrika News
हमीरपुर

पुलिस महकमे के आला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट ने दिया बड़े काम को अंजाम, असलहों के ज़खीरे पर चढ़ा दिया रोलर

हजारों असलहों को रोड पर बिछा कर उनपर रोड रोलर चढ़ा दिया गया।

हमीरपुरDec 27, 2018 / 11:49 am

आकांक्षा सिंह

hamirpur

पुलिस महकमे के आला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट ने दिया बड़े काम को अंजाम, असलहों के ज़खीरे पर चढ़ा दिया रोलर

हमीरपुर. जिले में हजारों असलहों को रोड पर बिछा कर उनपर रोड रोलर चढ़ा दिया गया, और यह काम अंजाम दिया गया पुलिस महकमे के आला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में। रोड पर बिछे पड़े इन असलहों के बल पर हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, जैसी कई जघन्य वारदातों को अंजाम दिया गया था। इन असलहों ने जानें कितनी माओं की गोद सूनी कर दी तो कई सुहागनों का सुहाग उजाड़ दिये। इन असलहों ने किसी का भाई छीन लिया तो किसी बहन की अस्मत लूट ली गई। धीरे धीरे यह असलहे पुलिस कस्टडी में जमा होते रहे और इन असलहों के दम पर क्राइम को अंजाम देने वाले जेल जाते रहे। आज जब इन असलहों के दम पर की गई वारदातों का केस फाइनल हो गया तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में इन असलहों को रोड रोलर के नीचे डाल कर एक बार फिर इनको स्क्रेप में तब्दील कर दिया गया। जिस समय इन असलहों को स्क्रेप में तब्दील किया जा रहा था तब हमीरपुर पुलिस लाइन में पुलिस महकमे के आला अधिकारियों सहित मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।

हमीरपुर के तमाम थानों में इकठ्ठा हुए इन असलहों को पुलिस लाइन में लाया गया था जो बाकायदा लिखा पढ़ी में दर्ज थे और इन असलहों को चेक कर के रोड पर बिछा दिया गया और फिर रोड रोलर से इनको तब तक रौंदा गया जब तक यह बिलकुल तहस नहस नहीं हुए। इस दौरान सभी थानों के प्रभारी भी मौजूद थे। इस मौके पर हमीरपुर के एसपी ने लोगों को नसीहत भी दी की क्राइम की अंतिम प्रणति अच्छी नहीं होती है, इसलिए लोगों को क्राइम करने से बाज़ आना चाहिए। हमीरपुर पुलिस लाइन में आज जिन असलहों को डिस्पोज़ल किया गया इसमें ज़्यादातर नाजायज़ असलहे दिखाई दिए। कुछ असलहे जरूर कम्पनी मेड दिखाई दिए जो चोरी कर के लाये गये थे और संगीन वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किये गये थे।

Home / Hamirpur / पुलिस महकमे के आला अधिकारियों और मजिस्ट्रेट ने दिया बड़े काम को अंजाम, असलहों के ज़खीरे पर चढ़ा दिया रोलर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो