पेयजल समस्या को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- पंप ऑपरेटरों पर नलकूपों से फसलों की सिंचाई करने का लगाया आरोप

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
हमीरपुर. जनपद के बीलपुर गांव में 6 माह से पीने के पानी का घोर संकट चल रहा है। गांव की दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने पंप ऑपरेटरों पर पेयजल के नलकूपों से फसलों की सिंचाई करने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन देकर हंगामा काटा। बाद में खंड विकास कार्यालय पहुंचकर वहां भी ज्ञापन दिया है। गुरुवार को सरीला क्षेत्र के बीलपुर गांव की राधारानी, रामसखी, चंदन, ममता, अंजली, मीना,कुसमा, किरन, दयारानी सहित दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि बीलपुर व ममना गांवों को पेयजल की आपूर्ति मनकहरी व सुठार गांव में लगे जलापूर्ति के नलकूपों से होती है।
इसके साथ ही बताया कि लगभग 6 माह से इन नलकूपों पर तैनात ऑपरेटर फसलों की सिंचाई करवा रहे हैं। जलापूर्ति के नाम पर नलकूपों द्वारा पर्याप्त पानी न देने का बहाना बना रहे हैं। जिससे बीलपुर व ममना गांव में पेयजल का संकट चल रहा है। महिलाओं ने समस्या का निदान न होने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद महिलाओं ने खंड विकास कार्यालय आकर प्रभारी विकास अधिकारी रामस्वरूप ओमरे को भी ज्ञापन दिया है। एसडीएम जुबेर बेग ने जल्द ही समस्या के निदान का आश्वासन दिया है।
अब पाइए अपने शहर ( Hamirpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज