script

मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान

locationहनुमानगढ़Published: Jan 17, 2022 10:38:13 pm

Submitted by:

adrish khan

मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान- नवां के पास गुरनूर पैलेस में पुलिस व प्रशासन की टीम ने की कार्रवाईहनुमानगढ़. शादी समारोह में भीड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नवां के पास गुरनूर मैरिज पैलेस का सोमवार को 10 हजार का चालान काटा गया।

मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान

मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान


मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान
– नवां के पास गुरनूर पैलेस में पुलिस व प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
हनुमानगढ़. शादी समारोह में भीड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नवां के पास गुरनूर मैरिज पैलेस का सोमवार को 10 हजार का चालान काटा गया। तहसीलदार दानाराम मीणा ने बताया कि गुरनूर मैरिज पैलेस के निरीक्षण के दौरान शादी समारोह में अनुमत संख्या से ज्यादा लोग वहां मिले। पुलिस व प्रशासन की टीम ने चेतावनी देते हुए मैरिज पैलेस पर 10 हजार का जुर्माना किया । गौरतलब है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुरूप विवाह समारोह में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में अधिकमत 50 और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति है। साथ ही आयोजक व विवाह स्थल के संचालकों को इसकी सूचना देनी होगी।

48 प्रतिशत से अधिक जनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हनुमानगढ़. जिले में कोरोना वायरस के 30 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। 16 जनवरी को जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में केवल 69 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 30 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 36 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, एक जने की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई व एक जना सैंपल देने तक नहीं आया। जांच किए कुल सैंपल के मुताबिक 48 प्रतिशत से अधिक जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मैरिज पैलेस में भीड़ मिलने पर 10 हजार का काटा चालान
– नवां के पास गुरनूर पैलेस में पुलिस व प्रशासन की टीम ने की कार्रवाई
हनुमानगढ़. शादी समारोह में भीड़ मिलने और कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर नवां के पास गुरनूर मैरिज पैलेस का सोमवार को 10 हजार का चालान काटा गया। तहसीलदार दानाराम मीणा ने बताया कि गुरनूर मैरिज पैलेस के निरीक्षण के दौरान शादी समारोह में अनुमत संख्या से ज्यादा लोग वहां मिले। पुलिस व प्रशासन की टीम ने चेतावनी देते हुए मैरिज पैलेस पर 10 हजार का जुर्माना किया । गौरतलब है कि कोरोना की नई गाइडलाइन के अनुरूप विवाह समारोह में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में अधिकमत 50 और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 100 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अनुमति है। साथ ही आयोजक व विवाह स्थल के संचालकों को इसकी सूचना देनी होगी।

48 प्रतिशत से अधिक जनों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हनुमानगढ़. जिले में कोरोना वायरस के 30 नए पॉजिटिव रोगी सामने आए हैं। 16 जनवरी को जिला अस्पताल की आरटीपीसीआर लैब में केवल 69 सैंपल की जांच की गई। इसमें से 30 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 36 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, एक जने की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई व एक जना सैंपल देने तक नहीं आया। जांच किए कुल सैंपल के मुताबिक 48 प्रतिशत से अधिक जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो