समाज में जितने भी अपराध हो रहे हैं उन सब में सबसे गंभीर अपराध है नाबालिग बच्चों का साथ लैंगिक शोषण करना। इसके जख्म न केवल बच्चे के शरीर पर बल्कि उसके मन पर लगते हैं। वह उम्र भर के लिए सहम जाता है। इस तरह के फैसलों से इन गंभीर अपराधों पर लगाम लगेगी।
-विनोद डूडी, विशिष्ट लोक अभियोजक, हनुमानगढ़