scriptनगर परिषद चुनाव हनुमानगढ़ में 60 वार्डों में 234 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे | 234 candidates in 60 wards in Municipal Council election Hanumangarh | Patrika News

नगर परिषद चुनाव हनुमानगढ़ में 60 वार्डों में 234 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे

locationहनुमानगढ़Published: Nov 08, 2019 09:15:58 pm

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. नगरपरिषद चुनाव 2019 के अंतर्गत शुक्रवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 234 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी कपिल यादव ने बताया कि नाम वापसी का शुक्रवार को आखिरी दिन था। गुरुवार को कुल नौ उम्मीदवारों ने और शुक्रवार को 22 उम्मीदवारों समेत कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। नाम वापसी की आखिरी तारीख गुजरने के बाद अब कुल 60 वार्डों के लिए 234 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं।
 

नगर परिषद चुनाव हनुमानगढ़ में 60 वार्डों में 234 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे

नगर परिषद चुनाव हनुमानगढ़ में 60 वार्डों में 234 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे


-नगर परिषद चुनाव में नाम वापसी के बाद अब उम्मीदवारों की तस्वीर हुई साफ
-दो दिनों में कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया

हनुमानगढ़. नगरपरिषद चुनाव 2019 के अंतर्गत शुक्रवार को नाम वापसी के बाद अब कुल 234 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी कपिल यादव ने बताया कि नाम वापसी का शुक्रवार को आखिरी दिन था। गुरुवार को कुल नौ उम्मीदवारों ने और शुक्रवार को 22 उम्मीदवारों समेत कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। नाम वापसी की आखिरी तारीख गुजरने के बाद अब कुल 60 वार्डों के लिए 234 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी कपिल यादव ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के अंतर्गत जिन 31 लोगों ने नामांकन वापस लिया वे सभी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। जिनमें वार्ड नंबर 5 से सुद्दाम हुसैन, वार्ड 7 से सुरेन्द्र कुमार धूडिय़ा और महेश, वार्ड 9 से संतोष, वार्ड 10 से हेमलता, वार्ड 12 से रेणु, वार्ड 15 से सावित्री देवी, वार्ड 16 से विक्रम सिंह, वार्ड नंबर 17 से सुनिता देवी, वार्ड 18 से मीना देवी, वार्ड 22 से नीरज कुमार, वार्ड 23 से कृष्ण कुमार, 24 से सुरेन्द्र पाल और मनिन्द्र सिंह, 25 से संतोष रानी, 28 से सतीश कुमार, 29 से संतोष, 30 से सर्वजीत कौर, 31 से विमला, 33 से राजेन्द्र कुमार, 35 से सतपाल, 39 से पवन शर्मा, 43 से श्वेता और राकेश, 46 से सुरेश दास, 47 से कृष्णा, 49 जसविन्द्र कौर और मोनिका, 51 से कविता, 56 से उदयपाल, 57 से अंजू ने नामांकन वापस लिया। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को नाम वापसी के पहले दिन कुल नौ नामांकन वापस हुए। वहीं दूसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को कुल 22 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। इस प्रकार चुनाव मैदान में कुल 60 वार्डों के लिए 234 उम्मीदवार रह गए हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद चुनाव के अंतर्गत कुल 60 वार्डों के लिए कुल 332 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 41 खारिज किए किए और कुल 26 ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होने दो बार नामांकन दाखिल किया गया। लिहाजा उन्हें भी खारिज किया गया। इस प्रकार कुल 67 नामांकन खारिज होने के बाद चुनाव मैदान में कुल 265 उम्मीदवार रह गए थे। 31 उम्मीदवारों की नाम वापसी के बाद अब कुल 234 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके लिए 16 नवंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 19 नवंबर को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज में होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो