scriptराजस्थान क्षेत्र के लिए हरिके हैड से छोड़ा 2500 क्यूसेक पानी, कल तक नहरों में नजर आ सकता है असर | 2500 cusecs of water released from Hurricane head for Rajasthan region | Patrika News

राजस्थान क्षेत्र के लिए हरिके हैड से छोड़ा 2500 क्यूसेक पानी, कल तक नहरों में नजर आ सकता है असर

locationहनुमानगढ़Published: May 24, 2022 11:20:00 am

Submitted by:

Purushottam Jha

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/
हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में करीब दो माह की बंदी अब खत्म हो गई है। हरिके हैड से राजस्थान के लिए मंगलवार को इसमें २५०० क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया। इसका असर जल्द मसीतावाली हैड पर नजर आ सकता है।
 

राजस्थान क्षेत्र के लिए हरिके हैड से छोड़ा 2500 क्यूसेक पानी, कल तक नहरों में नजर आ सकता है असर

राजस्थान क्षेत्र के लिए हरिके हैड से छोड़ा 2500 क्यूसेक पानी, कल तक नहरों में नजर आ सकता है असर


राजस्थान क्षेत्र के लिए हरिके हैड से छोड़ा 2500 क्यूसेक पानी, कल तक नहरों में नजर आ सकता है असर
-प्रदेश के बारह जिलों के लिए राहत की खबर, पेयजल आपूर्ति हो सकेगी सुचारू
हनुमानगढ़. इंदिरागांधी नहर में करीब दो माह की बंदी अब खत्म हो गई है। हरिके हैड से राजस्थान के लिए मंगलवार को इसमें २५०० क्यूसेक पानी प्रवाहित किया गया। इसका असर जल्द मसीतावाली हैड पर नजर आ सकता है। जल संसाधन विभाग उत्तर संभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार देर रात को लाइनिंग दुरुस्त होने के बाद हरिके बैराज से २५० क्सूसेक पानी प्रवाहित किया गया था। धीरे-धीरे पानी की मात्रा बढ़ाकर अब २५०० क्यूसेक कर दिया गया है। आगे पानी की मात्रा और बढ़ाएंगे। नहर में पानी चलाने के बाद प्रदेश के सभी जिलों में पेयजल भंडारण के लिए पानी प्रवाहित करेंगे। इसके बाद जल की उपलब्धता के हिसाब से आगे सिंचाई रेग्यूलेशन बनाकर इसे लागू करेंगे। एक्सईएन सुरेश सुथार ने बताा कि जो पानी हरिके हैड से प्रवाहित किया गया है, उसका असर बुधवार दोपहर तक मसीतावाली हैड पर देखने को मिल सकता है। हालांकि पानी का वेग किस तरह से है, इस पर सबकुछ निर्धारित है। उन्होंने बताया कि सरहिंद फीडर व राजस्थान फीडर के कॉमन बैंक की नई लाइनिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा इंदिरागांधी नहर पंजाब व राजस्थान भाग में भी लाइनिंग कार्य पूर्ण हुए हैं। इससे भविष्य में राजस्थान की नहरों मेें तय शेयर के अनुसार पानी चलाना संभव होगा। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जैसलमेर, जोाधपुर सहित प्रदेश के बारह जिलों में पेयजल आपूर्ति होती है। इस तरह बंदी खत्म होने पर अब इन जिलों में लाखों लोगों को पीने का पानी लोगों को उपलब्ध हो सकेगा। बंदी की वजह से इन जिलों में पेयजल किल्लत की स्थिति बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो