हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ में सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत हुआ मतदान

हनुमानगढ़ में सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत हुआ मतदान- 2014 में सुबह दस बजे तक 20 प्रतिशत हुआ था मतदान- बारिश के बावजूद मतदाता लगे कतारें

हनुमानगढ़Nov 16, 2019 / 11:03 am

Anurag thareja

हनुमानगढ़ में सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत हुआ मतदान


हनुमानगढ़ में सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत हुआ मतदान
– 2014 में सुबह दस बजे तक 20 प्रतिशत हुआ था मतदान
– बारिश के बावजूद मतदाता लगे कतारें

हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ निकाय क्षेत्र के 60 वार्डों में शनिवार को सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। जबकि 2014 में सुबह दस बजे तक केवल बीस प्रतिशत मतदान हुआ था। लगातार हो रही बारिश के बावजूद मतदाताओं की भीड़ मतदान स्थल पर लगातार बढ़ रही है। सुबह आठ बजे तक नौ फीसदी मतदान हुआ था और नौ बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ। जंक्शन के वार्ड 48 में ईवीएम में तकनीकी खामी आने के कारण मतदान सुबह आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ।
60 वार्डों में चुनाव लड़ रहे 234 प्रत्याशी की किस्मत आज शाम पांच बजे ईवीएम में कैद हो जाएगी। 60 वार्ड के 111490 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 57885 पुरूष व 53607 महिला वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए टाउन- जंक्शन में 115 बूथ स्थापित किए गए हैं। 234 प्रत्याशियों में 59 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी, सभी 60 वार्डों में कांग्रेस, चार वार्ड में माकपा व दो वार्ड बसपा के प्रत्याशी, इसके अलावा 109 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं। 19 को मालूम होगा कि किसकी किस्मत में राज योग लिखा है और किसकी पराजय लिखी है। मतदान के दौरान पचास से अधिक बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा। स्थानीय निर्वाचन विभाग ने 60 में 28 वार्ड के बूथों को सवेंदनशील माना है। इसमें से जंक्शन के वार्ड 01, 04, 05, 12, 15, 16, 45, 48, 49, 52, 55, 56, 57, 58, 59, 60 हैं। जबकि टाउन में वार्ड 24, 28, 33, 34, 35, 36, 38, 39, 44, 45, 46, 47 सहित वार्ड को क्रिटिकल के दायरे में लिया गया है। इन बूथों पर अत्यधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जंक्शन के वार्ड 48 में ईवीएम में तकनीकी खामी आने के कारण मतदान सुबह आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ।
60 वार्डों में चुनाव लड़ रहे 234 प्रत्याशी की किस्मत आज शाम पांच बजे ईवीएम में कैद हो जाएगी। 60 वार्ड के 111490 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 57885 पुरूष व 53607 महिला वोटर अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए टाउन- जंक्शन में 115 बूथ स्थापित किए गए हैं। 234 प्रत्याशियों में 59 वार्ड में भाजपा के प्रत्याशी, सभी 60 वार्डों में कांग्रेस, चार वार्ड में माकपा व दो वार्ड बसपा के प्रत्याशी, इसके अलावा 109 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी दंगल में हैं। 19 को मालूम होगा कि किसकी किस्मत में राज योग लिखा है और किसकी पराजय लिखी है। मतदान के दौरान पचास से अधिक बूथों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा। स्थानीय निर्वाचन विभाग ने 60 में 28 वार्ड के बूथों को सवेंदनशील माना है। इसमें से जंक्शन के वार्ड 01, 04, 05, 12, 15, 16, 45, 48, 49, 52, 55, 56, 57, 58, 59, 60 हैं। जबकि टाउन में वार्ड 24, 28, 33, 34, 35, 36, 38, 39, 44, 45, 46, 47 सहित वार्ड को क्रिटिकल के दायरे में लिया गया है। इन बूथों पर अत्यधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Home / Hanumangarh / हनुमानगढ़ में सुबह दस बजे तक 26.71 प्रतिशत हुआ मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.